UP News: SDM को सरेआम शख्स ने मारा थप्पड़, कासगंज में अवैध खनन की जांच करने के दौरान हमला और गाली-गलौच; वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: October 18, 2024 12:25 IST2024-10-18T12:23:07+5:302024-10-18T12:25:57+5:30

UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक चौंकाने वाली घटना में, भरगैन क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों की जांच के दौरान उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कुलदीप सिंह को थप्पड़ मार दिया गया।

UP News SDM publicly slapped attacked and abused while investigating illegal mining in Kasganj video viral | UP News: SDM को सरेआम शख्स ने मारा थप्पड़, कासगंज में अवैध खनन की जांच करने के दौरान हमला और गाली-गलौच; वीडियो वायरल

UP News: SDM को सरेआम शख्स ने मारा थप्पड़, कासगंज में अवैध खनन की जांच करने के दौरान हमला और गाली-गलौच; वीडियो वायरल

UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दंबग की दंबगई सरेआम अपने हाथों में कानून ले रही है जिसे प्रशासन का जरा भी डर नहीं है। दरअसल, भरगैन क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों की जांच करते समय उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कुलदीप सिंह को थप्पड़ मारा गया। विवाद तब हुआ जब सिंह ने मिट्टी खनन में लगी एक जेसीबी मशीन को जब्त करने के बाद, भट्ठा संचालक, जिसकी पहचान चमन सेठ के रूप में हुई, से आवश्यक लाइसेंस और परमिट मांगे।

जवाब में, सेठ ने न केवल एसडीएम पर हमला किया, बल्कि क्षेत्र में चल रहे एएबी ईंट भट्ठे से संबंधित दस्तावेज मांगने पर उनके साथ गाली-गलौज और धमकी भी दी। मारपीट का वीडियो, जो तब से वायरल हो रहा है, सेठ को सिंह को थप्पड़ मारते और दस्तावेज मांगने पर धमकी देते हुए दिखाया गया है।

यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि, वीडियो के खिलाफ यूपी पुलिस या किसी और द्वारा कार्रवाई की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। 

Web Title: UP News SDM publicly slapped attacked and abused while investigating illegal mining in Kasganj video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे