UP News: SDM को सरेआम शख्स ने मारा थप्पड़, कासगंज में अवैध खनन की जांच करने के दौरान हमला और गाली-गलौच; वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: October 18, 2024 12:25 IST2024-10-18T12:23:07+5:302024-10-18T12:25:57+5:30
UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक चौंकाने वाली घटना में, भरगैन क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों की जांच के दौरान उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कुलदीप सिंह को थप्पड़ मार दिया गया।

UP News: SDM को सरेआम शख्स ने मारा थप्पड़, कासगंज में अवैध खनन की जांच करने के दौरान हमला और गाली-गलौच; वीडियो वायरल
UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दंबग की दंबगई सरेआम अपने हाथों में कानून ले रही है जिसे प्रशासन का जरा भी डर नहीं है। दरअसल, भरगैन क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों की जांच करते समय उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कुलदीप सिंह को थप्पड़ मारा गया। विवाद तब हुआ जब सिंह ने मिट्टी खनन में लगी एक जेसीबी मशीन को जब्त करने के बाद, भट्ठा संचालक, जिसकी पहचान चमन सेठ के रूप में हुई, से आवश्यक लाइसेंस और परमिट मांगे।
कासगंज जनपद के पटियाली तहसील के SDM कुलदीप सिंह अवैध खनन की जांच के दौरान थप्पड़ के शिकार हो गए।
— Priya singh (@priyarajputlive) October 18, 2024
दरअसल मिट्टी खनन कर रही जेसीबी मशीन को पकड़ने के बाद, जब उन्होंने भट्ठे का लाइसेंस और खनन की अनुमति मांगी, तो भट्ठे के संचालक चमन सेठ ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया और मारपीट की। pic.twitter.com/rC8EnI6aSx
जवाब में, सेठ ने न केवल एसडीएम पर हमला किया, बल्कि क्षेत्र में चल रहे एएबी ईंट भट्ठे से संबंधित दस्तावेज मांगने पर उनके साथ गाली-गलौज और धमकी भी दी। मारपीट का वीडियो, जो तब से वायरल हो रहा है, सेठ को सिंह को थप्पड़ मारते और दस्तावेज मांगने पर धमकी देते हुए दिखाया गया है।
यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि, वीडियो के खिलाफ यूपी पुलिस या किसी और द्वारा कार्रवाई की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।