ठळक मुद्देVIDEO: साली ने जूता चुराई में मांगे 50000, बोला तू तो भिखारी है, बंधक बनाकर मारपीटUp Bijnor Dulha Sali Fight Over Joota Churai Rasam Video Goes Viral: जूता चुराई में मांगे पचास हजार देखें वायरल वीडियो
Viral Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप सर पकड़ लेंगे। यहां एक शादी समारोह में जूता चुराई रसम के लिए साली ने 50 हजार रूपए मांग लिए। इसके बाद दुल्हे ने सिर्फ 5 हजार रूपए दिए जिसके बाद साली इतनी नाराज हो गई की दूल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी कह दिया और बात मारपीट तक पहुंच गई। वायरल वीडियो में दुहला अपनी आपबीती सुना रहा है की कैसे दुल्हन पक्ष ने दुल्हे और उसके साथ आए बारातियों को कमरे में बंद कर दिया और मारपीट की।