'राकेश टिकैत को बहुत अच्‍छी तरह जानता हूं, दो कौड़ी का आदमी है', केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा का वीडियो वायरल

By भाषा | Published: August 23, 2022 02:39 PM2022-08-23T14:39:34+5:302022-08-23T14:44:01+5:30

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे राकेश नेता को ‘‘दो कौड़ी का’’ आदमी बताते नजर आते हैं। अजय मिश्रा टेनी ने कहा- 'इसी से उनकी (राकेश टिकैत) राजनीति चलती है, इसी से उनकी रोजी रोटी चल रही है तो वो अपना चलाएं।'

Union minister Ajay Kumar Mishra seen in video calling Rakesh Tikait as 'do kauri ka aadmi' | 'राकेश टिकैत को बहुत अच्‍छी तरह जानता हूं, दो कौड़ी का आदमी है', केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा का वीडियो वायरल

राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है: अजय कुमार मिश्रा (फोटो- वीडियो ग्रैब)

लखनऊ: लखीमपुर खीरी के तिकोनिया इलाके में हिंसा के बाद सुर्खियों में आये केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश सिंह टिकैत को ‘‘दो कौड़ी का’’ बताते हुए नजर आ रहे हैं।

तिकोनिया कांड मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ की बर्खास्तगी समेत विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में किसानों ने गत बृहस्पतिवार को सुबह से राजापुर मंडी समिति परिसर में 75 घंटे लंबा धरना आयोजित किया था। इसमें राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे।

टिकैत ने धरना प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि किसानों को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि तिकोनिया कांड को लेकर ‘टेनी’ की बर्खास्तगी के साथ-साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए कानून भी किसानों का एक बड़ा मुद्दा है।

सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो रहे वीडियो में अजय कुमार मिश्रा ने अपने संसदीय क्षेत्र लखीमपुर खीरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''आपने मुझे जो ताकत दी है, उससे मुझे आत्‍मविश्‍वास आया है और मैं यही कहूंगा कि आप मुझे इसी तरह की ताकत देते रहिए...आप सबकी ताकत के बल पर चाहे जितने राकेश टिकैत आएं....., मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्‍छी तरह जानता हूं, दो कौड़ी का आदमी है।''

टिकैत पर अपने प्रहार को और तेज करते हुए ‘टेनी’ ने कहा, ''इसको हम लोगों ने देखा है, दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार जमानत जब्त हो गई। इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है, इसलिए इस तरह के लोगों को मैं जवाब नहीं देता।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''इसी से उनकी राजनीति चलती है, इसी से उनकी रोजी रोटी चल रही है तो वो अपना चलाएं, समय आने पर जवाब दिया जाएगा। इतना जरूर कह सकता हूं मैंने अपने जीवन में कभी कोई गलत कार्य नहीं किया है।''

वीडियो में उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे समर्थकों को आश्वासन देते हुए केंद्रीय मंत्री कहते हैं, ''दुनिया में कोई आपको निराश नहीं कर पाएगा। राकेश टिकैत कितने भी आ जाएं।''

गौरतलब है कि पिछले साल तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के गांव जा रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध के दौरान तिकोनिया गांव में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे। इस मामले में ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा को बतौर मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: Union minister Ajay Kumar Mishra seen in video calling Rakesh Tikait as 'do kauri ka aadmi'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे