पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमर अकमल का एक ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। उमर अकमल ने फोटो कैप्शन में एक ऐसी गलती कर दी है जिसके बाद #UmarAkmalQuote ट्रेंड करने लगा। हालांकि उमर ने कुछ देर में ही पोस्ट डिलीट कर दी थी लेकिन सोशल मीडिया इसका स्क्रीनशॉट शेयर हो रहा है।
19 फरवरी को उमर अकमल ने पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, 'Mother from another brother', जबकि असल कोट है 'Brother from another Mother.'
उमर अकमल फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। अकमल ने वनडे में अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2019 में खेला था जबकि टी-20 का आखिरी मैच अकमल ने अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।