लाइव न्यूज़ :

उमा भारती ने शराब की दुकान में की तोड़फोड़, शिवराज सरकार के माथे पर आया बल, देखिए वीडियो

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 13, 2022 20:11 IST

उमा भारती ने भोपाल के आजाद नगर इलाके में रविवार को एक शराब की दुकान पर जमकर उपद्रव मचाते हुए तोड़फोड़ की। इससे पहले उमा भारती ने पिछले साल 2021 में घोषणा की थी कि अगर 15 जनवरी तक राज्य में शराब पर प्रतिबंध नहीं लगेगा तो वह उसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगी। 

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि वो राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग करती हैंशिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत शराब पर टैक्स कम कर दिया है, जिससे शराब और सस्ती हो गई हैइस समय पूरे मध्य प्रदेश में 2,544 देशी शराब और 1,061 विदेशी शराब की दुकानें हैं

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल के आजाद नगर इलाके में रविवार को एक शराब की दुकान पर जमकर उपद्रव मचाते हुए तोड़फोड़ की।

शराब की बोतलें तोड़ने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि वो राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग करती हैं और इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके मांग को शिवराज सरकार द्वारा नहीं माना गया तो वह शराब की दुकानों के बाहर विरोध प्रदर्शन भी करेंगी। इस मौके पर उमा भारती के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी साथ थे और मौके पर पहुंची पुलिस भी केवल तमाशबीन बनी रही।

उमा भारती ने पिछले साल 2021 में घोषणा की थी कि अगर 15 जनवरी तक राज्य में शराब पर प्रतिबंध नहीं लगेगा तो वह उसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेंगी। मीडिया से बातचीत करते हुए उमा भारती ने कहा कि उन्होंने रविवार से भोपाल के गुनगा इलाके से शराबबंदी के अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नशाबंदी के लिए समाज और शराबबंदी के लिए सरकार को अगुवाई करना पड़ेगी क्योंकि शराब दुकानें तो सरकार की नीतियों से खुलती हैं।

वहीं दूसरी ओर उमा भारती की मांग पर विचार करने की बजाय मध्य प्रदेश सरकार ने बीते 17 जनवरी को एक नई आबकारी नीति की घोषणा करते हुए सूबे में शराब पर लगने वाले टैक्स को कम कर दिया, जिसके कारण मध्य प्रदेश में शराब और सस्ती हो गई।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए विदेशी शराब पर उत्पाद शुल्क में 10 से 13 फीसदी तक की कटौती कर दी है। वहीं इसके साथ ही नई आबकारी नीति के तहत एक ही दुकान पर विदेशी और देशी शराब को एक साथ बेचने की अनुमति दी गई है। इस समय पूरे राज्य में  2,544 देशी शराब और 1,061 विदेशी शराब की दुकानें हैं।

नई आबकारी नीति के तहत राज्य सरकार ने शराब उत्पादकों को अंगूर के साथ-साथ काले बेर से बनने वाली वाइन को भी बनाने की मंजूरी दी है साथ ही कानूनी तौर पर लोग अब अपने घरों में पहले की तुलना में चार गुना ज्यादा शराब रख सकेंगे। वहीं 1 करोड़ रुपये से अधिक की वार्षिक आय वाले लोगों को घर पर बार खोलने की अनुमति दी गई है।

टॅग्स :उमा भारतीभोपालमध्य प्रदेशशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतपंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो