भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान ने दो बाघों के बीच की लड़ाई और रोमांचक से भरपूर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दो बाघ बहुत ही गुस्से से एक दूसरे को देखते हैं। और फिर शुरू होती है उनकी लड़ाई। परवीन कासवान वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दो पूर्ण विकसित बाघों के बीच लड़ाई, हेडफोन के साथ सुनो आज प्रोजेक्ट बाघ ने भारत में 47 साल पूरे कर लिए हैं।
वीडियो में, दो बाघ आक्रामक रूप से लड़ते हैं साथ ही पर्यटक उन्हें दूर से देखते हैं। वीडियो में दोनों नर बाघों की तेज गर्जने की आवाज भी सुनी जा सकती है। कासवान ने खुलासा किया कि ऐसे झगड़ों के दौरान बाघों की मौत की भी संभावना होती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया गया। काफी लाइक्स कमेंट भी मिले।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि लोग इतने दुर्लभ नजारे को कैद करना कितना अच्छा है हर कोई नहीं ऐसे नजारे नहीं देख सकता है। वायरल वीडियो में बाघों की लड़ाई को देखना काफी रोमांचक तो है लेकिन इससे खतरा और भी बढ़ जाता है दोनों एक दूसरे को ही नुकसान पहुंचा देते हैं।