ठळक मुद्देVIDEO: किंग कोबरा में भयंकर युद्ध, मरोड़ी गर्दन, तोड़ दी कमर, देखें वीडियो
Snake Viral Video: सांपो का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और ऐसे में अगर गलती से सांप सामने आ जाए तो भगवान ही बचा सकते हैं। ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें 2 किंग कोबरा एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए हैं। दोनों में भयंकर लड़ाई हो रही है एक दूसरे को दोनों ने कसकर लपेट लिया और वीडियो में आप कोबरा की फुंकार भी भी साफ सुन सकते हैं। वायरल वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर @sarpmitra_neerajprajapat नाम के यूजर ने शेयर किया है।