लाइव न्यूज़ :

आलोचनाओं के बाद बाबा रामदेव को मिला 'राष्ट्रभक्त' का टैग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #राष्ट्रभक्त_रामदेव, जानें क्या है पूरा माजरा

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 20, 2019 16:49 IST

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से मांग की जा रही है कि पतंजलि के प्रोडक्ट का बहिष्कार किया जाए।

Open in App
ठळक मुद्देबाबा रामदेव  की पतंजलि आयुर्वेद फिर से पटरी पर लौट आई है। ट्विटर पर #राष्ट्रभक्त_रामदेव टॉप ट्रेंड में है, जिसके साथ हजारों लोग ट्वीट कर रहे हैं।

योग गुरु बाबा रामदेव पिछले कुछ दिनों से अपने बयान या फिर पतंजलि के विदेशी कंपनियों के साथ सांठगांठ की चर्चा को लेकर आलोचनाओं के शिकार हो रहे थे। बाबा रामदेव और पतंजलि के खिलाफ पिछले चार से पांच दिनों में ट्विटर कई हैशटैग चले। लेकिन आज ट्विटर पर  #राष्ट्रभक्त_रामदेव टॉप ट्रेंड में है। इस ट्रेंड के साथ अबतक 79 हजार से ज्याद लोग ट्वीट कर चुके हैं। इस हैशटैग में लोग बाबा रामदेव के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। अब सवाल उठता है कि आखिर अचानक बाबा रामदेव को 'राष्ट्रभक्त' का टैग कैसे मिल गया। 

असल में बाबा रामदेव  की पतंजलि आयुर्वेद फिर से पटरी पर लौट आई है। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीने (अप्रैल से सितंबर) में कंपनी की आमदनी 3,562 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। पतंजलि की ओर अधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह किसी भी वित्त वर्ष में हुई अब तक की रिकॉर्ड आमदनी है। इसके बाद से ट्विटर पर #राष्ट्रभक्त_रामदेव टॉप ट्रेंड में है।

इस ट्रेंड के साथ साध्वी देवप्रिया ने ट्वीट किया है, बाबा रामदेव की जीत तो तभी हो गई थी, जब उन्होंने भारत में दशकों से व्यापर करने वाली कंपनियों का शीर्षासन करवा दिया था। यही भारत की जीत है। इस जीत से ये देश विरोधी घबराएं हुए हैं।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, ''उन्हें बाबा रामदेव से नफरत है, स्वामी विवेकानंद से नफरत है, मोदी से नफरत है, वो बढ़ी फीस के खिलाफ आंदोलन करते हैं लेकिन नारा लिखते है "भगवा को जलाएंगे" इन सबसे नफरत करते करते देश से नफरत करने लगे, या देश से नफरत करते हैं इसलिए इन सबसे नफरत करने लगे।

वही एक यूजर ने लिखा, कुछ तथाकथित लोग जो विदेशियों के हाथों बिके हुए हैं उन्हें बाबा रामदेव से परेशानी हो रही है देश मे विदेशी कंपनियों को पूरी ताकत के साथ टक्कर दे रहे हैं, रामदेव जी ने अपना जीवन राष्ट्र के नाम कर रखा है।

वहीं एक यूजर का कहना है कि बाबा रामदेव की वजह से ही योगा पूरे विश्व ख्याती मिली है। एक यूजर ने लिखा है, रामदेव पतंजलि प्रोडक्ट की कमाई का हिस्सा देश में लगाते हैं जो कुछ लोगों को हजम नहीं हो पाता है।

आखिर पिछले कुछ दिनों से बाबा रामदेव को क्यों किया जा रहा था ट्रोल

बाबा रामदेव पतंजलि को लेकर इसलिए ट्रोल हो रहे थे, क्योंकि हाल ही में इकॉनोमिक टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक बाबा रामदेव की पतंजलि भी अब विदेशी कंपनियों से हाथ मिलाने की तैयारी में है। पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने ‘इकनोमिक टाइम्स’ को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि पतंजलि अब विदेशी मल्टी नेशनल कंपनियों के साथ करार के लिए तैयार है।

लोगों का कहना है जो बाबा रामदेव बहुराष्‍ट्रीय कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों के बीच लोकप्रिय हुए थे वह खुद अब वही काम करना चाहते हैं। इसके अलावा रामदेव की आलोचना पेरियार समेत कई ऐतिहासिक बुद्धिजीवियों के बारे में टिप्पणी करने के लिए भी हो रही है। 

पतंजलि आयुर्वेद के प्रवक्ता ने मुनाफे के बारे में पीटीआई से बात करते हुए बताया कि पतंजलि आयुर्वेद अपनी प्रोडक्ट लाइन में बदलाव कर उसे और बेहतर कर रही है। कंपनी प्रोडक्ट लाइनें, जो पहले पतंजलि संभालती थी अब उन्हें कई अन्य कंपनियों को सौंप दिया गया है। जिसकी वजह से भी कारोबार अच्छा हो रहा है। 

टॅग्स :बाबा रामदेवट्विटरपतंजलि
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

ज़रा हटकेVIDEO: पान वाला 1 लाख रूपए के सिक्के लेकर पहुंचा ज्वैलरी शॉप, पत्नी को सरप्राइज देना चाहता था, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: झूले पर झूल रहा था बच्चा, अचानक घर में घुसा तेंदुआ, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल