श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लगभग आठ महीने बाद मंगलवार (24 मार्च) को हिरासत से रिहा कर दिया गया। जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत लगाए गए आरोप हटाए जाने के बाद उनकी रिहाई का आदेश जारी किया गया। 10 मार्च को 50 साल के हुए अब्दुल्ला ने पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद, 232 दिन हिरासत में गुजारे। उनके रिहा होते ही ट्विटर पर उमर अब्दुल्ला ट्रेंड करने लगा है। इस ट्रेंड साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से लेकर सीताराम येचुरी तक ने ट्वीट किया। इसके अलावा ट्विटर पर काफी चर्चित JNU की पूर्व अध्यक्ष शेहला राशिद से लेकर पत्रकार राणा अय्यूब तक ने ट्वीट किया।
उमर अब्दुल्ला की रिहाई पर किसने क्या ट्वीट किया?
- NDTV की पत्रकार निधि राजदान का एक ट्वीट काफी वायरल हो गया है। जिसमें उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'वेलकम बैक उमर अब्दुल्ला, अब प्लीज दाढ़ी दाढ़ी बनवा लीजिए'
- शेहला राशिद ने लिखा है प्लीज कोरोना वायरस पर लिखिए।
- पत्रकार राणा अय्यूब ने लिखा है -स्वागत है आपका।
- प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर लिखा उमर अब्दुल्ला की रिहाई के बारे में सुनकर खुशी हुई।
-अशोक गहलोत ने लिखा है- आपको बाहर देखकर अच्छा लगा। आपको बिना किसी वजह के नजरबंद किया गया था।
- सीताराम येचुरी ने लिखा- पूरी तरह से अनुचित नजरबंदी के आठ लंबे महीनों के बाद, हम उमर अब्दुल्ला की रिहाई का स्वागत करते हैं।
- टीवी एंकर और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी इसको लेकर एक ट्वीट किया है-
देखें अन्य लोगों की प्रतिक्रिया
उमर अब्दुल्ला ने रिहाई के बाद क्या ट्वीट देखें?
अपने पहले ट्वीट में उमर अब्दुल्ला लिखा, मेरे नजरबंदी के 232 दिन बाद आज मैंने आखिरकार हरि निवास छोड़ दिया। 5 अगस्त 2019 यहां आया था। आज मेरे लिए एक अलग ही दुनिया है।
एक अन्य ट्वीट में उमर अब्दुल्ला ने अपने पिता फारूक अब्दुल्ला और मां के साथ तस्वीर शेयर की। ट्वीट कर लिखा, लगभग 8 महीनों में पहली बार मेरे मम्मी और पापा के साथ लंच (दोपहर का भोजन) किया। मैंने पिछली बार अच्छा खाना कब खाया था याद नहीं है और नाही मैं याद करना चाहता हूं।
जानें रिहा होने के बाद उमर अब्दुल्ला ने और क्या-क्या कहा?
- नजरबंदी से रिहाई के बाद नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, मुझे इसका अहसास है हम एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं हम जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।हम से पैगाम सबको दे रहे हैं कि हमें सामाजिक दूरी रखनी चाहिए,लेकिन हम क्या सबक दें लोगों को जब हम खुद उस पर काम करने के लिए तैयार नहीं हैं।
-नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, जो लोग आज भी हिरासत में हैं वो महबूबा मुफ्ती हों या मेरे नेशलन कांफ्रेंस के लोग हों या किसी के भी हों। इस मुश्किल हालात में कम से कम उनको अपने रिश्तेदारों को लौटा दीजिए और जो हमारा 3जी, 4जी है वो हमें लौटा दीजिए।