ज्वालामुखी के बिल्कुल पास खड़े होकर बचाई मवेशियों की जान, लावे ने निगला स्विमिंग पूल
By वैशाली कुमारी | Updated: September 22, 2021 15:47 IST2021-09-22T15:43:28+5:302021-09-22T15:47:10+5:30
पाल्मा आइलैंड स्थित वियेजा ज्वालामुखी में रविवार को अचानक से विस्फोट हुआ जिससे भारी मात्रा में ज्वालामुखी का लावा सड़कों पर फैल गया जिसके बाद 100 से अधिक घर पूरी तरह तबाह हो गए।

ज्वालामुखी फटने से भारी तबाही देखने को मिली है और वहां की सड़कों पर लावा बहते दिखाई दे रहा है।
आपने सड़क पर पानी बहते तो देखा ही होगा, लेकिन आपने सड़क पर लावा बहते देखा है क्या? आपमें से अधिकतर का जवाब ना होगा। लेकिन स्पेन में इन दिनों ला पाल्मा आइलैंड पर कंब्रे वियेजा ज्वालामुखी फटने से भारी तबाही देखने को मिली है और वहां की सड़कों पर लावा बहते दिखाई दे रहा है।
पाल्मा आइलैंड स्थित वियेजा ज्वालामुखी में रविवार को अचानक से विस्फोट हुआ जिससे भारी मात्रा में ज्वालामुखी का लावा सड़कों पर फैल गया जिसके बाद 100 से अधिक घर पूरी तरह तबाह हो गए।
वियेजा ज्वालामुखी में विस्फोट का यह दूसरा मामला है, इससे पहले यह 1971 में फटा था। रविवार को जब इसमें विस्फोट हुआ तो इसका लावा पहाड़ी के रास्ते नीचे की ओर आने लगा। लावा को आते देख गांव वालों को अपना घर खाली करना पड़ा। लावा इतना गर्म था कि उसके रास्ते में जो भी आया वो उसे जलाता गया। कइयों के घर जले तो कइयों के खेत खलिहान तबाह हो गए।
Drone footage showed lava from Spanish Canary Islands’ La Palma volcano swallowing a swimming pool and houses on its way to the coast https://t.co/sIO1gcoOzOpic.twitter.com/gB3duLGVuQ
— Reuters (@Reuters) September 21, 2021
ज्वालामुखी के लावे की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सड़कों पर लावा बहते दिखाई दे रहा है तो एक ऐसा ही वीडियो दिख रहा है जिसमें फायर फाइटर्स गरम खौलते लावे के बिल्कुल करीब खड़े है और उसके आस पास से मवेशियों को हटाने में मदद कर रहे हैं।
इस धधकते ज्वालामुखी की ड्रोन विडियोज भी काफी चर्चा में हैं जिसमें इसका लावा पास के एक स्विमिंग पूल में गिरता दिखाई दे रहा है। लावे के स्विमिंग पूल में गिरने के तुरंत बाद वहां से स्विमिंग पूल का नामोनिशान मिट जाता है। ला पाल्मा से अबतक 5000 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
ला पाल्मा में ज्वालामुखी के फटने से पहले भूकंप के तेज झटके भी महसूस किए गए थे। ज्वालामुखी और भूकंप के झटकों ने मिलकर इलाके में जबरदस्त दहसत का माहौल बनाया और तबाही मचाई। इन खतरों को देखते हुए ला पाल्मा के काउंसिल प्रेसिडेंट मारियानो ने लोगों को इसके पास ना जाने की हिदायत दी है।