इंटरनेट की दुनिया वास्तव में बहुत अचरज भरी है। कोई नहीं जनता कि कब क्या देखने-सुनने को मिल जाए। ऐसा ही एक वीडियो दिखा जिसे सिक्का (क्वाइन) रखने वाला पर्स कहा गया। जबकि वह देखने में पर्स किसी भी तरह से नहीं लगता।
एक छोटे से वीडियो में दिखने वाला पर्स बहुत ही अजीब है। यह पर्स सिलिकॉन रबर से बनाया गया है। इसका डिजाइन किसी पुरुष के मुंह की तरह है। इसमें बकायदा दाढ़ी भी बनी हुई है।
इस पर्स (गुल्लक) में सिक्के रखने के लिए आपको उसके होठों को उठाना होगा। मजेदार बात यह है कि असली जैसा दिखाने के लिए उसके मुंह में दांतो का पूरा सेट लगा हुआ है।
पर्स को देखने से ऐसा लगता है जैसे इसे मनुष्य के मांस से बनाया गया है। एक यूजर ने इस पर्स को बहुत कूल बताया तो एक दूसरे यूजर ने इसे डरावना बताया।
पर्स को एक जापानी डीजे ने डिजाइन किया है जिसके इंस्टाग्राम हैंडल को डू कहा जाता है।