गिलहरी को लगी प्यास तो बोतल छीन कर पीने लगी पानी, नहीं देखा होगा पहले कभी ऐसा, देखें वायरल वीडियो
By प्रिया कुमारी | Updated: July 17, 2020 14:11 IST2020-07-17T14:11:04+5:302020-07-17T14:11:04+5:30
आपने कभी प्यासी गिलहरी को बोतल से पानी पीते देखा है? शायद नहीं देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारी सी गिलहरी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी।

प्यासी गिलहरी को लगी प्यास तो बोतल छीन कर पीने लगी पानी (instagram)
गिलहरी बेहद फुर्तीली मानी जाती है। उसे पकड़ना काफी मुश्किल होता है, इंसानों की आहट को वह काफी दूर से पहचान लेती है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी गिलहरी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा। दरअसल, इस वीडियो में एक गिलहरी एक शख्स के पास जाती है और पानी की बोतल को देख कर उसे लेने के लिए आगे बढ़ती है।
शख्स भी मस्ती करते हुए पानी की बोतल को गिलहरी से दूर करता है। गिलहरी पानी की बोतल की भागती है। उसके बाद शख्स उसे पानी की बोतल दे देता है, गिलहरी भी एक छोटे से क्यूट बच्चे की तरह पानी पी रही होती है। जिसे देखकर आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। tedthestoner नाम के इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है।
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है इस गिलहरी को काफी तेज प्यास लगी है। इससे अच्छा आज के दिन मेरे लिए कुछ नहीं हो सकता। हर जीव के प्रति दयालु रहें। दया की कीमत कुछ भी नहीं है। हालांकि ये वीडियो कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
इस वीडियो पर 17 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। काफी लाइक कमेंट इस वीडियो पर आ चुके हैं। आपको भी ये क्यूट वीडियो बहुत पसंद आएगा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।