मुंबई : गुस्सा इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी होती है लेकिन कभी लोगों को गलत चीजों को देखकर भी गुस्सा आता है, जो एएक स्वाभाविक मानव प्रतिक्रिया होती है । साथ ही गुस्से में कभी-कभी लोग ऐसी हरकत कर देते हैं, जो दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है । सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एक दुकान पर हंगामा कर रही है. मामला बस इतना था कि महिला को समय पर कॉफी नहीं मिली, जिससे वो अपना आपा खो चुकी और दुकान में ही बखेड़ा खड़ा कर दिया ।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मैकडॉनल्ड्स में अपनी कॉफी का इंतज़ार कर रही थी, मगर कॉफी आने में देर हो गई । इससे महिला की भावनाएं आहत हो गई । गुस्से में वो इतनी लाल हो गई कि पूरे दुकान में कचरा फैलाकर गंदा कर दिया । इससे वहां के कर्मचारियों को काफी परेशानी हुई ।
इस वीडियो को वायरल हॉग ने शेयर किया है । वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं । इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट्स कर रहे हैं कि महिला काफी गुस्सैल है और उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था ।