मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है । कभी ये वीडियो आपको खूब पसंद आते हैं तो कभी ये वीडियो आपको हैरानी में डाल देते हैं । इस कड़ी में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है । ये वीडियो किसी कॉन्सर्ट के दौरान का है, जहां सभी अपनी मस्ती में दिख रहे हैं । वहां के लोग खुद में इतने मगन दिख रहे हैं कि उन्हें अपने आस-पास की घटना का भी एहसास नहीं हो रहा है । उसी वीडियो में एक लड़के के साथ ऐसा हादसा हो गया है कि वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
वीडियो में देखा जा सकता है किसी जगह एक कॉन्सर्ट चल रहा होता है, जहां मौजूदा सभी लोग काफी खुश दिख रहे हैं । साथ ही इस पल सभी काफी इंजॉय भी कर रहे हैं । उन्हीं में से एक शख्स ऐसा होता है जो डांस करते-करते एक टेबल पर चढ़ता है और गलती से वो टेबल टूट जाती है, जिसके बाद वो बहुत तेज गिरता है । इस शख्स को गिरते हुए देख हम अंदाजा लगा सकता हैं कि उसे बहुत चोट भी पहुंची होगी । हालांकि इस शख्स पर वहां मौजूदा लोगों को इसका जरा सा भी एहसास नहीं हुआ ।
वीडियो में आगे वो शख्स गिरकर तुरंत खड़ा हो जाता है और फिर डांस करना शुरू कर देता है । अभी तक इसपर लाखों लाइक्स आ चुके हैं । इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया- जब आपको लगता है कि किसी ने नहीं देखा… आप सभी को बता दें ये वीडियो failarmy के पेज पर शेयर किया गया है ।