मुंबई : बच्चों की मासूमियत किसी का भी मन मोह लेती है । उनकी गलतियों में भी भोलापन होता है, जिसे देखकर हर किसी को अपने बचपन की याद आ जाती है । अह एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसे आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है । इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मासूमियत भी एक तरह का पागलपन है । इस वीडियो को देखकर हर किसी को हंसी भी आ रही है और लोग बच्ची की मासूमियत के कायल भी हो रहे हैं ।
दरअसल यह वीडियो बच्चों की रिले दौड़ का है । छोटे-छोटे मासूम बच्चे पूरा जोर लगा कर इस रिले रेस की शुरुआत करते हैं । पहला राउंड पूरा होता है और रिले रेस की दूसरी टीम को इस रेस को आगे बढ़ाना है लेकिन एक बच्ची तो अपने पार्टनर से पास लेकर उल्टी दिशा में ही दौड़ने लगी । आयोजक और मैदान पर मौजूद अन्य लोग पुकारकर इस बच्ची को वापस बुलाने की कोशिश करते हैं । मगर बच्चे का सारा ध्यान दौड़ने में लगा है । भले ही वह गलत दिशा में दौड़ रही हो । बच्ची किसी की एक नहीं सुनती और पूरी ताकत लगाकर दौड़ती रहती है । हालांकि बच्ची की इस मासूमियत को देखकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाका मारकर हंस ले भी लगते हैं ।
बच्चे इतने मासूम और प्यारे होते हैं कि उनकी गलतियों पर भी हंसी और प्यार आता है । शायद यही वजह है कि रेस में गलती करने वाली इस बच्ची को सोशल मीडिया पर लोगों का खूब प्यार मिल रहा है । कुछ लोगों को यह वीडियो देखकर अपने बचपन की याद आ रही है कि बचपन में उन्होंने भी कुछ ऐसा ही किया था । एक यूजर ने लिखा कि यह बचपन में मेरे साथ भी होता था ।