थाईलैंड के एक मेले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मेले झूले में बैठे लोगों के साथ एक अजीब सा हादसा हुआ, जिसका वीडियो ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है। हादसा थाईलैंड के कार्निवाल में अम्यूजमेंट राइड के दौरान हुआ। चलते झूले से अचानक लोग सीट से लोग अपने आप नीचे गिरने लगे।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन थीम राइड का लोग आनंद उठा रहे थे। इसी बीच राइड जैसे ही ऊपर से नीचे आ रहा था, अचानक से पांच लोग झूले से कूदकर नीचे आ गए। जिसके बाद वहां पर खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
वीडियो को वहां के लोकल मीडिया वालों ने ट्विटर और फेसबुक पर भी शेयर किया है। जांचे के बाद पता चला कि सेफ्टी बार्स ढीले होने के कारण ये हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे में लोगों को ज्यादा गंभीर चोटे नहीं आई हैं। CGTN, जिसने वीडियो शेयर किया है, उसके मुताबिक हादसे के बाद ऑपरेटर ने मशीन को फौरन बंद कर दिया। जिससे बाकी लोग गिरने से बच पाए।