Video: उत्तराखंड के सीएम धामी के स्वागत के समय फोन पर बात करना अधिकारी को पड़ा भारी, एएसपी कोटद्वार का हुआ तबादला

By आजाद खान | Published: August 19, 2023 02:18 PM2023-08-19T14:18:50+5:302023-08-19T14:27:23+5:30

वायरल हो रहे वीडियो में यह देखने को मिला है कि पुलिस अधिकारी सीएम के स्वागत के समय फोन पर बात कर रहा था। अधिकारी कुछ समय तक फोन पर बात करता रहा और वह कॉल नहीं रखा था।

Talking on phone time welcoming CM Dhami of Uttarakhand officer got heavy ASP Kotdwar transferred | Video: उत्तराखंड के सीएम धामी के स्वागत के समय फोन पर बात करना अधिकारी को पड़ा भारी, एएसपी कोटद्वार का हुआ तबादला

फोटो सोर्स: Twitter@SachinGuptaUP

Highlightsउत्तराखंड के कोटद्वार के एएसपी शेखर सुयाल का तबादला हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका तबादला सीएम धामी के प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में हुआ है। हालांकि सरकार ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप को गलत बताया है और इसे एक रूटीन पोस्टिंग बताया है।

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी के प्रोटोकॉल को पालन नहीं करने के लिए एक पुलिस अधिकारी को भारी पड़ गया है और उसका तबादला हो गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्वागत के समय पुलिस अधिकारी को कॉल पर व्यस्त पाया गया था। 

ऐसे में सजा के तौर पर अधिकारी का तबादला हो गया है और उसे एएसपी कोटद्वार के पद से हटाकर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भेज दिया गया है। हालांकि मामले में पुलिस विभाग का कुछ अलग ही कहना है। वीडियो पर कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट्स भी किया है। 

क्या दिखा है वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि भारी बारिश के कारण राज्य में भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात हो गए है और इससे भारी तबाही हुई है। ऐसे में प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए सीएम धामी कोटद्वार गए थे। वे कोटद्वार अपने हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे और जहां एएसपी शेखर सुयाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

इस बीच जैसे ही सीएम धानी अपनी हेलिकॉप्टर से नीचे उतरते हैं वहां पर एएसपी शेखर सुयाल खड़े रहते है और वे उनसे मिलने के लिए जाते है। सीएम धामी से मिलते समय एएसपी शेखर सुयाल उन्हें सलामी देते है और वे कॉल पर बात करते रहते है। सीएम के नीचे उतरने के बाद भी वे फोन को नहीं रखते है और सीएम धामी सभी से मिलते है इस दौरान भी कॉल पर बात करते रहते है। कुछ समय बाद वे फोन को रखते है। 

क्या है पूरा मामला

सीएम धामी के दौरे के दौरान एएसपी शेखर सुयाल को सीएम के प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में उनका ट्रांस्फर हो गया है। जानकारी के अनुसार, सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है एसपी के तबादले का आदेश जारी कर दिया है। उन्हें एएसपी कोटद्वार के पद से हटाकर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह पोस्टिंग विभाग की ओर से पनिशमेंट पोस्टिंग के तौर पर ली गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में पुलिस विभाग का यह कहना है कि एएसपी शेखर सुयाल का यह तबादला प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर नहीं की गई है बल्कि यह एक रूटीन पोस्टिंग है और इसी के तहत की गई है। 
 

Web Title: Talking on phone time welcoming CM Dhami of Uttarakhand officer got heavy ASP Kotdwar transferred

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे