तेजिंदर पाल सिंह बग्गा चल रहे हैं पीछे, ट्विटर पर हुए ट्रेंड, जानें आप उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लन का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 11, 2020 11:18 AM2020-02-11T11:18:45+5:302020-02-11T11:18:45+5:30

Delhi Hari Nagar Assembly (Vidhan Sabha) Result Live Update: चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक आप 55 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा 15 सीटों पर आगे चल रही है।

Tajinder Pal Singh Bagga (BJP) Election Result 2020 Live Updates Hari Nagar seat in the 2020 Delhi Assembly | तेजिंदर पाल सिंह बग्गा चल रहे हैं पीछे, ट्विटर पर हुए ट्रेंड, जानें आप उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लन का हाल

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (फाइल फोटो)

Highlightsतेजिंदर पाल सिंह बग्गा के अलावा मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा भी कांटे के मुकाबले में फंसे हैं.हरि नगर सीट पर पिछली बार आम आदमी पार्टी 26444 वोटों से जीती थी.

बीजेपी के युवा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार हरि नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तेजिंदर बग्गा आप उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लन से 54 वोटों से पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार तेजिंदर बग्गा को अब तक 2613 वोट मिले हैं जबकि आप उम्मीवार ढिल्लन 2669 वोट मिले हैं।

आप कार्यालय में बजने लगे नगाड़े

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के तहत मंगलवार सुबह आए रुझानों में आप को भारी जीत के संकेत मिलते ही आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय में जश्न का माहौल बन गया है। आप मुख्यालय को नीले और सफेद रंग के गुब्बारों से सजाया गया है और यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े कट-आउट लगाए गए हैं।

हरि नगर से पार्टी के कार्यकर्ता संजीव सिंह ने कहा, ‘‘हम जानते थे। हमने देश की राजनीति को बदल दिया है। इस बार दिल्ली, अगली बार भारत।’’ एक अन्य कार्यकर्ता फरीन खान ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि स्पष्ट बहुमत मिले ताकि यह संदेश जाए कि हिंदू-मुस्लिम राजनीति करना अब काम नहीं आएगा।’’

चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक आप 55 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा 15 सीटों पर आगे चल रही है। मतगणना प्रारंभ होने के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यालय पहुंच गए। विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान शनिवार को हुआ था।

Web Title: Tajinder Pal Singh Bagga (BJP) Election Result 2020 Live Updates Hari Nagar seat in the 2020 Delhi Assembly

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे