ठळक मुद्देVIDEO: गाय ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उठाकर सड़क पर पटका, देखें वीडियो
बीकानेर के धोबी धोरा इलाके में अचानक एक गाय ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। टक्कर लगते ही बाइक सवार एक युवक और युवती सड़क पर गिर गए। इसके बाद भी गाय का गुस्सा शांत नहीं हुआ और गाय ने जमला जारी रखा जमीन पर गिरे हुए शख्स पर गाय लगातार हमला करती रही। बीच बचाव करने आये लोगों पर भी गाय ने हमला किया। बीकानेर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।