सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मकड़ी की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही है। इसकी मकड़ी का चेहरा इंसान जैसा है। चीन में देखे गई इस मकड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग इसको असली वाला स्पाइडर मैन बुला रहे हैं। वीडियो में हरे रंग की मकड़ी को देख सकते हैं जिसका चेहरा बिलकुल इंसानों जैसा लग रहा है।
वीडियो को चाइना डेली ने अपने पेज पर शेयर किया है। अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक मकड़ी को हुनान के युआनजियांग शहर में एक छोटे से पौधे पर चलता देखा गया। इस मकड़ी को एक ली नाम की महिला ने ढूंढा था। जिसने कहा है कि कि मकड़ी की पीठ पर काली रेखाएं इंसान के बालों से काफी मिलती जुलती है।
वीडियो को शेयर कर कैप्शल में लिखा है- 'स्पाइडरमैन मिल चुका है? चीन के हुनान में मकड़ी को इंसान जैसे चेहरे में देखा गया। जो चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसको Venom लिख रहे हैं।
आप भी देखें ट्वीट