ऑस्ट्रेलिया के फायर और रेस्क्यू एनएसडब्लू के द्वारा पोस्ट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यहां से आए दिन सांपों के कभी घर में तो, कभी कार में मिलने की घटना आती रहती है। लेकिन इस बार जहां सांप मिला है, वह देख आप भी चौंक जाएंगे। इस वीडियो ने लोगों को काफी हैरान कर दिया है। यह सांप न्यू साउथ वेल्स के रुथरफोर्ड फायर स्टेशन के एक फायरफाइटर के हेलमेट में बैठा था।
सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि यह सांप फायर स्टेशन के एक फायरफाइटर के हेलमेट में तब से बैठा था, जब से फायरफाइटर ने हेलमेट पहना था। हेलमेट पहनने के बाद उसे कुछ अनुभव हुआ तो उसने हेलमेट नीचे उतार कर फेंक दिया। जब देखा गया तो उसमें सच में सांप था। शुक्र है कि उन्हें कुछ हुआ नहीं था। उसी वक्त उन्होंने प्रोफेश्नल्स को बुलाया और हेलमेट से सांप को हटाने के लिए मदद मांगी।
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सांप पकड़ने वाला हेलमेट से सांप निकालने की कोशिश कर रहा है। जैसे ही सांप बाहर निकलता है तो तुरंत उसे काबू में कर बैग में रख लिया जाता है। बता दें कि यह सांप लाल रंग का है। जो कि पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर पाए जाते हैं।