नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रूह को कंपा देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा। वीडियो देखकर आप यही कहेंगे कि शायद इस कलयुग में मां की अब कोई इज्जत नहीं है। इंसान ने अपने सबसे कीमती रिश्ते की ही लाज नहीं रखी। आए दिन किसी न किसी मां के साथ हो रहे अत्याचार की घटना सामने आ ही जाती है। इन घटनाओं में एक और कलंक कथा जुड़ गई है। सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बेटा अपनी मां पर हमले किए जा रहा है। शरीर से कमजोर, दुबली-पतली काया वाली बदनसीब बुजुर्ग मां बेटे के आगे हाथ जोड़ रही है। मां के हाथ जोड़ने पर भी बेटे की बेरहमी कम नहीं हुई, उसका दिल नहीं पसीजा और वह बुजुर्ग महिला पर डंडे बरसाता रहा। बगल में खड़ी बुजुर्ग महिला की बहू, बेटे को और उकसा रही है। दोनों बुजुर्ग महिला को धमकी दे रहे हैं.. मार देंगे.. हत्या कर देंगे। पत्नी के उकसावे में आकर बेटा मां को पथरीले रास्ते पर घसीटने लगता है। वीडियो में यह जानकारी नहीं दी गई है कि घटना कहां की है।
देखें वीडियो...