गांधीनगर : जब एक मां अपने बच्चों को खुद से भी आगे बढ़ते देखती है तो उससे ज्यादा खुश इंसान और कोई दूसरा नहीं होता । उसका सीना गर्व और आंखे खुशी से भर जाती है । एक मां के वर्षों का ताप और साधना का परिणाम होता है । जब उसका बच्चा उससे भी आगे निकल जाए । ऐसी ही एक कहानी एएसआई मां और एसपी बेटे की है , जो दुनिया के सामने इन तस्वीरों के माध्यम से आई है । इसमें वे एक-दूसरे को सैल्यूट कर रहे हैं । इस तस्वीर को देखकर हर कोई खुश हो रहा है और उस मां के बलिदान को सलाम कर रहा है, जिसने अपने बच्चे को अच्छा नागरिक और ऐसी जगह पर पहुंचाया , जहां से अब हर कोई उस जैसा बनने के सपने देख रहा है ।
दिनेश दासा जोकि गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन है । उन्होंने ट्विटर पर यह फोटो शेयर की है । उन्होंने लिखा कि एक एएसआई मां के लिए से ज्यादा संतोषजनक पल क्या होगा । उसका एसपी बेटा उसके सामने वर्षों की प्रतिबद्धता और समर्पित ममता के प्रति प्रेम के साथ सलामी दे रहा है ।
बता दें कि इस फोटो में एसपी विशाल दिख रहे हैं । वह अपनी एएसआई मां को सैल्यूट कर रहे हैं । मां भी उन्हें सैल्यूट कर रही है । इस वीडियो के वायरल होते ही एसपी विशाल के दोस्तों ने भी कहा कि वह कॉलेज के समय उनके लिए प्रेरणा स्त्रोत थे और वहीं एक अन्य यूजर ने बताया कि साल 2019 में जब मैं क्लास छह में था तब यह हमारे स्कूल आए थे और उन्होंने 5000 मीटर की रेस जीती थी । आज 10 साल से ज्यादा वर्ष के बाद गुजरात पुलिस के रूप में इन्हें देखकर बहुत खुशी हो रही है । सोशल मीडिया पर लोग मां और बेटे दोनों सलाम कर रहे हैं और इस पल के लिए मां का धन्यवाद भी कर रहे हैं ।