ठळक मुद्देVIDEO: लड़की के बालों में लिपटा सांप, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
Snake Wrapped in Girl Hair: सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो उलटे-सीधे वीडियो बना कर फेमस होना चाहते हैं। इसी रेस में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की के बालों में सांप ऐसे लिपटा हुआ है जैसे बालों में गजरा हो। अगर किसी आम इंसान के सर पर ऐसे सांप लिपट जाए तो उसका बचना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर इस अनोखे वीडियो की चर्चा तेज है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने पूछा है, 'ये कौन सा शौक है दीदी', दूसरे ने लिखा है, 'ये बात तो आज सच हो गई की एक नागिन दूसरि नागिन को कभी नही डसती'।