ठळक मुद्देVIDEO: अजगर ने मुंह पर काटा, रशियन डांसर को स्टंट करना पड़ा भारी, देखें वायरल वीडियो
Snake Bites on Face: सांपो के साथ स्टंट करना बहुत खतरनाक होता है। ऐसा ही मामला सामने आया है एक रशियन डांसर सांप के साथ स्टंट कर रही थी और अचानक ने उसके मुंह पर काट लिया। इसके बाद डांसर बहुत घबरा गई और सांप को वहीं जमीन पर रखकर भाग खड़ी हुई। वायरल वीडियोइंस्टाग्राम पर shhkodalera के अकाउंट से शेयर किया गया है। जंगली जानवरों के साथ स्टंट के कई मामले सामने आते रहते हैं।