Video: रस्सियों के सहारे कतर के नामी टावर पर चलते दिखा स्लैकलाइन खिलाड़ी जान रूस, 185 मीटर की ऊंचाई से खौफनाक वीडियो आया सामने

By आजाद खान | Published: August 6, 2023 02:33 PM2023-08-06T14:33:37+5:302023-08-06T14:51:20+5:30

वीडियो के देख एक यूजर ने ट्वीट किया है और लिखा है कि 'ऐसा करें भी क्यों? क्या अपनी जान जोखिम में डालना और दूसरों को चोट पहुंचाना मजेदार है? स्वार्थी लगता है।'

slackline athlete Jaan Roose walk rope on Qatar famous Katara Towers in Lusail Marina video | Video: रस्सियों के सहारे कतर के नामी टावर पर चलते दिखा स्लैकलाइन खिलाड़ी जान रूस, 185 मीटर की ऊंचाई से खौफनाक वीडियो आया सामने

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम रेड बुल

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक स्लैकलाइन खिलाड़ी को कतर के नामी टावर पर चढ़ते हुए देखा गया है। यही नहीं वे इस स्टंट को कैमरे में कैद करते हुए भी देखा गया है।

Viral Video:सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक स्लैकलाइन खिलाड़ी को कतर के नामी टावर पर चढ़ते हुए और वहां से वीडियो बनाते हुए देखा गया है। इस स्लैकलाइन खिलाड़ी का नाम जान रूस है जो कतर के लुसैल मरीना के कटारा टावर्स पर न केवल चढ़ा बल्कि 185 मीटर की ऊंचाई से वीडियो भी बनाया है। 

इस वीडियो को एनर्जी ड्रिंक्स कंपनी रेड बुल द्वारा उसके इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। बता दें कि यह स्टंट खिलाड़ी जान रूस, रेड बुल और कटारा पर्यटन ब्यूरो बीच एक साझेदारी का हिस्सा था जिसका क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि रूस जो एक स्लैकलाइन खिलाड़ी है कतर देश के लुसैल मरीना में है। वे यहां के फेमस टावर कटारा टावर पर रस्यिों के सहारे से टावर के एक कोने से दूसरे कोने तक जाते हुए देखे गए हैं। वे साथ में वीडियो भी बना रहे है और वे कैसा अनुभव कर रहे है, वे भी रूस बताते हुए नजर आ रहे है। 

वीडियो में रूस यह कहते हुए नजर आ रहे है कि मेरी एक तरह सूरज की रौशनी है और दूसरी ओर तेज हवाएं चल रही है। जारी वीडियो में इस स्टंट की ऊंचाई और टावर की बीच की दूरी भी देखी जा सकती है। 

इंटरनेट यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स

ऐसे में जब से इस वीडियो को अपलोड किया गया है तब से अब तक इसे 140 लाख बार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के देखने के बाद इस क्लिप पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। एक यूजर ने लिखा है कि  'तुम इंसान नहीं हो! यह कुछ यूएफओ वाला काम है दोस्त, रिसपेक्ट।' 

यही नहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'ये पागलपल है, हे भगवान।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'रेड बुल स्टंट करते हुए किसी के मरने से बस कुछ ही समय पहले की बात है।' वीडियो को देखने के बाद एक और यूजर ने कहा है कि 'ऐसा करें भी क्यों? क्या अपनी जान जोखिम में डालना और दूसरों को चोट पहुंचाना मजेदार है? स्वार्थी लगता है।'
 

Web Title: slackline athlete Jaan Roose walk rope on Qatar famous Katara Towers in Lusail Marina video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे