लाइव न्यूज़ :

उद्धव की शपथ से पहले महाराष्ट्र में लगे बाला साहेब और इंदिरा गांधी के पोस्टर वायरल, लिखा है- ठाकरे का सपना हुआ पूरा

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 28, 2019 09:14 IST

उद्धव ठाकरे दादर में शिवाजी पार्क में 28 नवंबर को शाम छह बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल को 166 विधायकों के समर्थन वाला एक पत्र सौंपा है।

Open in App
ठळक मुद्देपोस्टर पर मराठी में लिखा है, बाला साहेब का सपना पूरा हुआ शिवसेना का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है।23 नवंबर को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली और 26 नवंबर को इस्तीफा दिया था।

महाराष्ट्र में आज शाम शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार का गठन हो जाएगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ आज मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे लेंगे। शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इन्ही तैयारियों को मद्दे नजर रखते हुए आज महाराष्ट्र खासकर मुंबई में कई पोस्टर लगाए गए हैं। लेकिन इनमें से एक पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। उस पोस्टर में शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे और देश की पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस की नेता इंदिरा गांधी की साथ की तस्वीर है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस पोस्टर की तस्वीर को जारी किया है। इस पोस्टर में बाला साहेब ठाकरे के अलावा उद्धव ठाकेर और आदित्य ठाकरे भी हैं। पोस्टर को शिवसेना भवन के बाहर भी लगाया गया है। पोस्टर पर सत्यमेव जयते भी लिखा है। 

पोस्टर पर मराठी में लिखा है, बाला साहेब का सपना पूरा हुआ शिवसेना का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। 

देखें पोस्टर के नीचे लोगों ने कैसी प्रतिक्रिया दी है... 

जानें किस-किस को मिल सकता है मंत्री पद

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार की रात कहा कि महाराष्ट्र सरकार में राकांपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगा। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘महा विकास आघाड़ी’ की बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि राकांपा को विधानसभा के उपाध्यक्ष का पद मिलेगा।

उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ, तीनों दलों में प्रत्येक से एक या दो सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार में उपमुख्यमंत्री का केवल एक पद होगा। इससे पहले, सूत्रों ने कहा था कि नयी सरकार में शिवसेना-राकांपा को 15-15 मंत्री पद मिल सकते हैं। महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं।

राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में मंत्रियों की संख्या 15 प्रतिशत (कुल सदस्य संख्या का) से अधिक नहीं हो सकती। मौजूदा विधानसभा में शिवसेना के 56, राकांपा के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। महा विकास आघाड़ी के नेताओं ने बुधवार को दक्षिण मुंबई में वाई बी चव्हाण केंद्र पर बैठक की।

टॅग्स :महाराष्ट्रशिव सेनाबाल ठाकरेइंदिरा गाँधीउद्धव ठाकरेराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

ज़रा हटके अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश