शेहला रशीद ने यूएन में इमरान खान के भाषण पर किया कुछ ऐसा ट्वीट, यूजर्स बोले- 'ये कराची की बिरयानी का असर है!'

By विनीत कुमार | Updated: September 29, 2019 12:09 IST2019-09-29T12:09:50+5:302019-09-29T12:09:50+5:30

शेहला राशिद ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार के कदम ने कश्मीर में पाकिस्तान के लिए बड़ी हमदर्दी पैदा कर दी है। शेहला राशिद ने साथ ही लिखा कि इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र में भाषण के बाद जश्न का माहौल है।

Shehla Rashid tweet on Imran Khan speech at UNGA says there were rallies, celebrations in kashmir | शेहला रशीद ने यूएन में इमरान खान के भाषण पर किया कुछ ऐसा ट्वीट, यूजर्स बोले- 'ये कराची की बिरयानी का असर है!'

शेहला रशीद के ट्वीट पर यूजर्स ने किया उन्हें ट्रोल (फाइल फोटो)

Highlightsशेहला रशीद ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर में पाकिस्तान के लिए हमदर्द पैदा रही हैइमरान खान के संयुक्त राष्ट्र में भाषण के बाद शेहला ने किया था ट्वीट, होने लगीं ट्रोल

जम्मू-कश्मीर के पीपुल्स मूवमेंट की नेता शेहला रशीद एक बार फिर अपने ट्वीट के कारण यूजर्स के निशाने पर हैं। शेहला रशीद ने ये ट्वीट शनिवार शाम को किया जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। शेहला राशिद ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार के कदम ने कश्मीर में पाकिस्तान के लिए बड़ी हमदर्दी पैदा कर दी है।

शेहला राशिद ने साथ ही लिखा कि इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र में भाषण के बाद जश्न का माहौल है। शेहला ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने कश्मीर में पाकिस्तान के लिए बड़ी हमदर्द पैदा कर दी है। कश्मीर से तीन लोगों ने मुझे फोन पर बताया कि इमरान खान के पिछली रात संयुक्त राष्ट्र में भाषण के बाद वहां कश्मीर में रैलियां हो रही हैं, जश्न, पटाखे फोड़े जा रहे हैं। इसे कहने का कोई और कूटनीतिक तरीका नहीं है।' 

हालांकि, इस ट्वीट के बाद भारत में कई यूजर्स ने उनकी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, 'यही होता है जब कोई बहुत ज्यादा कराची बिरयानी खा लिया हो। डबल स्टैंडर्ड पता चल रहा है।' 

वहीं एक यूजर ने लिखा, पीओके में मौजूद मेरे एक दोस्त ने मुझसे कुछ अलग पूछा है। वे जानना चाहते थे पीएम मोदी भारतीय सेना को पीओके कब भेज रहे हैं? 

 

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र समेत वैश्विक समुदाय को कश्मीर पर ध्यान देने की बात कही। इमरान ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने वाले आर्टिकल 370 हटाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि जब कश्मीर से कर्फ्यू हटेगा तो यहां खून-खराबा होगा। इमरान ने कहा कि अगर दो पड़ोसी देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ता है तो इसका असर पूरी दुनिया पर होगा। 

Web Title: Shehla Rashid tweet on Imran Khan speech at UNGA says there were rallies, celebrations in kashmir

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे