ठळक मुद्देSeema Haider Viral Video: सीमा हैदर और सचिन का लेटेस्ट वीडियो हुआ वायरलSeema Haider Latest Video: सीमा हैदर का डांस वीडियो वायरल
Seema Haider and Sachin Latest Video: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर सोशल मीडिया छाई हुई हैं, पति सचिन मीणा के साथ सीमा हैदर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर कमाई कर रही हैं। सीमा-सचिन की जोड़ी इंटरनेट पर अक्सर वायरल होती रहती है ऐसा ही एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों बॉलीवुड के गाने 'हमको हमी से चुरा लो' पर रोमांस कर रहे हैं। वीडियो में सचिन छत पर बैठा हुआ है और पीछे से सीमा हाथों से दिल बनाकर अपना प्यार दिखा रही है, दोनों की जोड़ी पर उनके फैन्स जमकर लाइक्स और कमेंट लुटा रहे हैं।