नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जेसन हर्ज़ोग नामक रेफरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह ब्राजीलियाई एमएमए फाइटर नोरमा डुमोंट के स्तन दिखने से बचाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में नोरमा को बॉक्सिंग लड़ने से रोककर जेसन उनका टॉप नीचे की ओर खिसकाते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही जोसन ने नोरमा के कपड़े को खिंसकाने का प्रयास किया वह असहज हो गई।
इसके बाद तुरंत रेफरी ने इस हालात को परखते हुए हालात को सही करने के लिए उसके कपड़े को सही जगह पर लाया। ताकी उनके स्तन न दिखे। बता दें कि इस मैच में डुमोंट ने फरवरी के बाद हुई अपनी पहली फाइट में सर्वसम्मत निर्णय से ऐशली एवंस-स्मिथ को हराया।
इस वायरल वीडियो को सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एमएमए विजुअल नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया है। इस वीडियो को 29 नवंबर को करीब साढ़े 9 बजे साझा किया गया है।
अब तक इस वीडियो को साढ़ें 6 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। इसके अलावा, इसे 35 लोगों ने रीट्वीट किया है। साढ़ें 4 सौ लोगों ने इस वीडियो को पसंद भी किया है।