भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। सीएए को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन पर संबित पात्रा निशना साधने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह खुद ही ट्रोल हो गए। वीडियो को शेयर कर संबित पात्रा ने लिखा, ''शाहीन बाग वालों जरा ध्यान से इस वीडिो को देखो और हिम्मत है तो एक बार “Islamist Terrorism हाय हाय” के नारे बुलंद करो। आज जरा 'हम भी देखेंगे' कि आप, वो 500-500 रुपए में आए लोग और ये रुपए बांटने वालों में इतनी हिम्मत है की नहीं!!'
असल में संबित पात्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसको लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो 1990 में कश्मीर में हुए हिंदुओं के नरंसहार का है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे घाटी में आतंकवादियों ने 24 हिंदुओं की हत्या की थी। वीडियो में अपनों की मौत पर रोते कश्मीरी पंडित दिखाई दे रहे हैं।
देखें लोगों की प्रतिक्रिया
बता दें कि देश में पिछले महीने से सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह से साफ कर दिया है कि सीएए पर लाया गया कानून वापस नहीं लिया जाएगा।