ठळक मुद्देVIDEO: महाकुंभ में साधु ने हंटर से लोगों को पीटा!, जान बचाकर भागते दिखे लोग, देखें वीडियो
Sadhu Attacking People in Mahakumbh:वायरल वीडियोमहाकुंभ 2025 का बताया जा रहा है और इसमें एक साधु सिगरते पीते और हाथ में हंटर लिए नजर आ रहा है। अचानक साधु को पता नही क्या होता है और वो मोटरसाइकिल पर आ रहे लड़के को हंटर से मारने लगता है। लड़का कुछ समझ नहीं पाता है और वहां से भागने लगता है, साधु वहां से गुजर रहे लोगों को हंटर से मारने लगता है। इसके बाद एक और शख्स जो देखने में वकील लग रहा होता है उसपर भी हंटर से हमला कर देता है और उसका हेलमेट में फेंक देता है। साधु का ऐसा खुलेआम राहगीरों पर हमला बिलकुल भी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।