Rs 100 Butter Chai With Badam and Butter: भारत में चाय के शौकीन लाखों लोग हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर एक अनोखी चाय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूध के साथ अजीब कॉम्बिनेश किया गया है, सड़क किनारे एक स्टॉल पर एक शख्स नजर आता है। वीडियो में पीछे से एक लड़के की आवाज आती है जो कहता है अंकल जी रोड पर बैठते हैं और 100 रुपए की चाय है। फिर सबसे पहले बर्तन में दूध डाला जाता है, जिसके बाद इलायची कूटी जाती है और चाय में डाल दी जाती है, इसके बाद गुलाब की पंखुडिया डाली जाती हैं इसके बाद बादाम कूटे जाते हैं।
यहां से एक और खाली बर्तन दिखाया जाता है, जिसमें सबसे पहले अमूल बटर डाला जाता है और अच्छे से पकाया जाता है और बाद में इसमें चाय डाली जाती है जो इसे अलग बनाती है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं की से चाय नहीं बादाम शेक कहना चाहिए, ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर thegreatindianfoodie नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।