कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा, 'मैं टॉयलेट पेपर जैसा महसूस करता हूं'...
By संदीप दाहिमा | Updated: April 16, 2025 20:30 IST2025-04-16T20:30:05+5:302025-04-16T20:30:05+5:30
Resignation Letter on Toilet Paper: सिंगापुर की बिजनेसवुमन एंजेला योह ने लिंक्डइन पर एक कर्मचारी का इस्तीफा शेयर किया है। ये इस्तीफा इसलिए चर्चा में हैं क्यों की इसे टॉयलेट पेपर पर लिखा गया है। कर्मचारी ने अपना दर्द बताते हुए लिखा है, 'मैं टॉयलेट पेपर जैसा महसूस करता हूं।

कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा, 'मैं टॉयलेट पेपर जैसा महसूस करता हूं'...
Resignation Letter on Toilet Paper: सिंगापुर की बिजनेसवुमन एंजेला योह ने लिंक्डइन पर एक कर्मचारी का इस्तीफा शेयर किया है। ये इस्तीफा इसलिए चर्चा में हैं क्यों की इसे टॉयलेट पेपर पर लिखा गया है। कर्मचारी ने अपना दर्द बताते हुए लिखा है, 'मैं टॉयलेट पेपर जैसा महसूस करता हूं। जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया और फिर बिना सोचे-समझे फेंक दिया। आगे कर्मचारी ने बताया की इसी कारण मैंने इस कागज को चुना है। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स की इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है कुछ का कहना है की कर्मचारी कंपनी से नहीं मिडिल मैनेजर से परेशान हैं वहीं कुछ ऑफिस कल्चर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
"मैं टॉयलेट पेपर जैसा महसूस करती हूं, जरूरत पड़ी तो इस्तेमाल फिर बिना सोचे-समझे फेंक दिया गया.."
— News24 (@news24tvchannel) April 15, 2025
◆ सिंगापुर में महिला कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर इस्तीफा देते हुए लिखा#singapore | Singapore | #ResignationLetterpic.twitter.com/ToAhqrWW0y
‘‘मुझे लगा जैसे मैं कोई टॉयलेट पेपर हूं’’
— Channel 24+ News (@Channel24Plus) April 15, 2025
एक कर्मचारी ने अपने संगठन में ‘‘टॉयलेट पेपर’’ की तरह कमतर आंके जाने का एहसास करते हुए टॉयलेट पेपर पर लिख इस्तीफ़ा दे दिया। सिंगापुर की रहने वाली एंजेला योह ने...#ToiletPaper | #Singapore | #Resignation | #WorkPlace | #Channel24Pluspic.twitter.com/m5ipPy7wdS