ठळक मुद्देVIDEO: राशा थडानी ने तौबा-तौबा गाने पर किया धमाकेदार डांस, ठुमके देख फिदा हुए फैंस, देखें वीडियो
Rasha Thadani Dance on Tauba Tauba Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस राशा थडानी ने सोशल मीडिया पर डांस का नया वीडियो शेयर किया है। लेटेस्ट वीडियो में राशा थडानी ने तौबा-तौबा गाने पर बास्को के संग डांस किया है। राशा थडानी ने हाल ही में फिल्म आजाद से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। फिल्म में राशा ने अपनी एक्टिंग और डांस से फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म में राशा के साथ एक्टर अजय देवगन और अमन देवगन भी है। राशा थडानी के डांस से साफ नजर आता है की वो एक बेहतरीन डांसर हैं। विक्की कौशल के फेमस गाने तौबा-तौबा पर राशा का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।