ठळक मुद्देVIDEO: कुत्ते को मार दी गोली, मासूम को मौत के घाट उतारा, देखें वीडियो
Man Shot Dog with Licensed Rifle: रांची में बीच सड़क पर एक मासूम जानवर को मौत के घात उतार दिया गया। एक शख्स हाथ में रायफल लेकर बीच सड़क पर खुले आम सड़क किनारे सोते हुए कुत्ते को गोली मार देता है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुता पागल हो गया था ऐसा बताया जा रहा है। लोकमत हिंदी इस खबर और वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है, फिलहाल रांची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।