राजस्थान चुनाव में पाकिस्तान का ट्विस्ट, 'सभी मुस्लिम करें बीजेपी को वोट', ऑडियो हुआ वायरल

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 30, 2018 12:29 IST2018-11-30T12:29:58+5:302018-11-30T12:29:58+5:30

ये वायरल वीडियो तकरीबन आधे घंटे का है। इस वीडियो में जो आवाज सुनाई दे रही वो शख्स खुद को पीर अली हुसैन बता रहा है। जो खुद को पाकिस्तानी धर्मगुरु ताज हुसैन शाह जिलानी का अनुयायी भी बोल रहा है

Rajasthan Election 2018: Audio viral of Pakistani cleric vote and support for BJP | राजस्थान चुनाव में पाकिस्तान का ट्विस्ट, 'सभी मुस्लिम करें बीजेपी को वोट', ऑडियो हुआ वायरल

राजस्थान चुनाव में पाकिस्तान का ट्विस्ट, 'सभी मुस्लिम करें बीजेपी को वोट', ऑडियो हुआ वायरल

Highlightsराजस्‍थान विधानसभा चुनाव सात दिसंबर को होने वाले हैं। कांग्रेस नेता ने कहा- देश का किसी भी मुस्लिम को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो अपनी इच्छा से वोट करेंगे

राजस्थान में विधानसभा में सात दिसंबर को होने हैं। चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान चुनाव में एक पाकिस्तान का नया एंगल आ गया है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान के मुस्लिम जनता से अपील की गई है कि वह सिर्फ बीजेपी को ही वोट दें। 

बाड़मेर और जैसलमेर जैसे राज्यों में तकरीबन तीन लाख मुस्लिम

खासकर ये वीडियो पश्चिमी राजस्थान और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में वायरल हो रहा है। बता दें कि बाड़मेर और जैसलमेर जैसे राज्यों में तकरीबन तीन लाख मुस्लिम रहते हैं, जो सारे पाकिस्तान के मौलवियों को मानते हैं और उनको फॉलो करते हैं। ऐसे में वीडियो वायरल होने से चुनाव में बीजेपी का पलड़ा भारी हो सकता है। खैर ये तो 11 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा। 

बीजेपी को दे समर्थन

ये वायरल वीडियो तकरीबन आधे घंटे का है। इस वीडियो में जो आवाज सुनाई दे रही वो शख्स खुद को पीर अली हुसैन बता रहा है। जो खुद को पाकिस्तानी धर्मगुरु ताज हुसैन शाह जिलानी का अनुयायी भी बोल रहा है और लोगों को उसको समर्थन देने के लिए कह रहा है। 

कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खान को वोट ना देने की अपील

ऑडियो में कहा जा रहा, पश्चिमी राजस्थान के लोग बीजेपी का समर्थन करे। साथ में यह भी बोलते सुना जा रहा है कि कांग्रेस को साथ ना दिया जाए। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खान को वोट ना देने की अपील की है। अमीन खान शियो राजस्थना विधान सभा क्षेत्र के उम्मीदवार हैं। 

अफवाह फैलाई जा रही है कि बीजेपी ने मुस्लिम समुदाय से किनारा कर लिया है

इस वीडियो में जिलानी ये भी कहते दिख रहे हैं कि ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि इस चुनाव में बीजेपी ने मुस्लिम समुदाय से किनारा कर लिया है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। 

बीजेपी को वोट नहीं देंगे तो वो उनसे नाता तोड़ लिया जाएगा

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ऑडियो में कहा जा रहा है कि बीजेपी सरकार ही थी जिसने पाकिस्तान के सांगरा के रहने वाले पीर सैयद ताज हुसैन शाह जिलानी को फरवरी 2015 में जयपुर में शादी में शरीक होने और अपने अनुयायियों से मिलने में मदद की थी। ऑडियो में कथित पीर अपने अनुयायियों से बोल रहा है कि बीजेपी को वोट नहीं देंगे तो वो उनसे नाता तोड़ देगा। 

कांग्रेस नेता ने कहा- बीजेपी की घटिया तरकीब

इस मसले पर अमीन खान का कहना है कि ऐसे ऑडियो के बारे में उन्हें कोई खबर नहीं है। देश का किसी भी मुस्लिम को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो अपनी इच्छा से वोट करेंगे। बीजेपी जान कर राजनीतिक प्रोपोगैंडा चला रहे हैं और इस तरह के घटिया तरकीब से कोई फायदा नहीं होगा। 

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वह इस ऑडियो की जांच कर रही है कि आखिर ये वीडियो कहां से आई है और इसमें सुनाई दे रही आवाज सच में किस की है। राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख थी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर तक थी। नाम वापसी 22 नवंबर तक थी। जबकि 7 दिसंबर, 2018 को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे। वहीं, प्रदेश में पिछली बार विधानसभा चुनाव 2013 में हुए थे, जिसमें राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। इस समय राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं।

(नोट- लोकमत न्यूज हिंदी इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।) 

English summary :
Voting in Rajasthan for the Vidhan Sabha Chunav 2018 is to be held on December 7 in the Rajasthan Assembly Seats. Before the Rajasthan assembly election 2018 polling day, many types of video and audio are going viral on social media. In this context a new angle of Pakistan has come in Rajasthan elections.


Web Title: Rajasthan Election 2018: Audio viral of Pakistani cleric vote and support for BJP

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे