PSL 2022: लगातार आठवीं हार पर बरसे पूर्व तेज गेंदबाज, बीच मैदान में कप्तान को लगाई डांट, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 17, 2022 16:28 IST2022-02-17T16:26:36+5:302022-02-17T16:28:12+5:30

PSL 2022: कराची किंग्स के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम अपना आपा खो बैठे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

PSL 2022 Wasim Akram scolded Babar Azam PSL Match Plays Down Animated Chat see video | PSL 2022: लगातार आठवीं हार पर बरसे पूर्व तेज गेंदबाज, बीच मैदान में कप्तान को लगाई डांट, देखें वीडियो

खुशदिल शाह (नौ गेंद में नाबाद 21 रन) ने हालांकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन के ओवर में दो छक्के और एक चौके से 20 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

Highlightsवसीम अकरम ने बीच मैदान पर कप्तान बाबर आजम को डांट लगाई। बाबर आजम की टीम को लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा।कराची के पास सात मैच के हार के क्रम को तोड़ने का मौका था।

PSL 2022: गत चैंपियन मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स को सात विकेट से हराया जिससे बाबर आजम की टीम को लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा। कराची किंग्स को मौजूदा सत्र में अब भी पहली जीत की तलाश है।

कराची किंग्स के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम अपना आपा खो बैठे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वसीम अकरम ने बीच मैदान पर कप्तान बाबर आजम को डांट लगाई। वीडियो में देख सकते हैं कि अकरम गुस्से में हैं और बाबर से बात कर रहे हैं।

वसीम अकरम को कप्तान बाबर आजम के साथ एक एनिमेटेड चर्चा में शामिल देखा गया है। अकरम को बाबर से बात करते हुए जिस तरह से देखा गया, उससे नाखुश पाकिस्तान के कई क्रिकेट प्रशंसकों के साथ वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मुल्तान की टीम के इस जीत से आठ मैच में 14 अंक हो गए हैं और टीम का अंक तालिका में शीर्ष दो में रहना तय है। कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो क्लार्क (40), सलामी बल्लेबाज शारजील खान (36) और इमाद वसीम (नाबाद 32) की पारियों की बदौलत छह विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में मुल्तान की टीम ने सलामी बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद रिजवान (76) के अर्धशतक और शान मसूद (45) के साथ उनकी पहले विकेट की 100 रन की साझेदारी की बदौलत तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कराची के पास सात मैच के हार के क्रम को तोड़ने का मौका था जब मुल्तान की टीम को अंतिम दो ओवर में 29 रन की जरूरत थी। खुशदिल शाह (नौ गेंद में नाबाद 21 रन) ने हालांकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन के ओवर में दो छक्के और एक चौके से 20 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

Web Title: PSL 2022 Wasim Akram scolded Babar Azam PSL Match Plays Down Animated Chat see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे