ओडिशा के भुवनेश्वर से एक ट्रैफिक होमगार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे ट्रैफिक होमगार्ड अपने ब्रेक डांस के जरिए ट्रैफिक को मैनेज कर रहा है। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि इस ट्रैफिक पुलिस गार्ड के मूव्स बेहद शानदार हैं जिसके जरिए वह वाहन चालकों को निर्देश दे रहा है।
वहीं, लोग इसके द्वारा दिए निर्देश को फॉलो कर रहे हैं।उड़ीसा के भुवनेश्वर में ट्रैफिक पुलिस में तैनात इस व्यक्ति का नाम प्रताप चंद्र खंडवाल हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रताप ने बताया 'मैं डांस के जरिए लोगों को निर्देश देता हूं, यही मेरा स्टाइल है। मेरा मानना है कि ज्यादातर लोग ट्रैफिक नियमों के पालन में सावधानी नहीं बरतते, लेकिन जब वह ट्रैफिक-कंट्रोल करने के स्टाइल को देखते हैं तो वह अपनी गाड़ियां रोक देते हैं और मेरे निर्देशों का भी पालन करते हैं।
इससे पहले मध्यप्रदेश के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो भी ऐसे ही वायरल हुआ था।उस वीडियो में रंजित सिंह माइकल जैक्सन के मूनवॉक डांस करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करते हैं।