नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदत तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी बिना बिना हाथों वाले भूखे बंदर को केला खिलाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को बेहतरीन जवाब मिल रहा है। वहीं, लोग वीडियो को देखने के बाद पुलिसवाले की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिना हाथों वाला बंदर पुलिस स्टेशन में आराम से बैठकर केला खा रहा है। एक पुलिसकर्मी बंदर को कुर्सी में बैठकर बहुत ही धैर्य के साथ केले को धीरे-धीरे छीलकर खिला रहा है। इस वीडियो को अब तक तकरीबन 88 हजार बार से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं। सबसे पहले तो आप देखिए वो वायरल वीडियो।
हालांकि, वीडियो में पुलिसवाले का चेहरा नहीं नजर आ रहा है क्योंकि उसने फेसमास्क पहना हुआ है। इस दौरान पुलिसकर्मी जहां एक ओर फोन पर बात करते हुए बंदर को केला खिला रहा है तो वहीं कोई अन्य व्यक्ति ये वीडियो बना रहा है। फ़िलहाल, सोशल मीडिया पर पुलिसवाले की जमकर तारीफ़ की जा रही है। मगर ये मालूम नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कौन से पुलिस स्टेशन का है और ये पुलिसकर्मी कौन है।