शादी के बाद बाइक से नई नवेली दुल्हन को घर ले जा रहा था दूल्हा, रास्ते में पुलिसवालों ने किया कुछ ऐसा कि हो रही जमकर तारीफ

By अमित कुमार | Updated: May 11, 2021 20:57 IST2021-05-11T20:57:00+5:302021-05-11T20:57:00+5:30

कोरोना वायरस से इस समय पूरा देश लड़ रहा है। भारत में इस खतरनाक वायरस की दूसरी लहर तेजी के साथ फैल रही है।

police unique way congratulate to newly married couple video goes viral | शादी के बाद बाइक से नई नवेली दुल्हन को घर ले जा रहा था दूल्हा, रास्ते में पुलिसवालों ने किया कुछ ऐसा कि हो रही जमकर तारीफ

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsलॉकडाउन के दौरान एक बार शादियों पर गहरा असर पड़ा है।शादी में कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी बन गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो लोगों का दिल जीत रहा है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच लोगों को एक बार फिर कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण कई लोगों ने अपनी शादियां टाल दी है। सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शादी में 50 मेहमानों की ही अनुमति है। इसी को देखते हुए लोगों ने शादी को लेकर कई बदलाव किए है। 

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में एक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को बाइक पर ले जा रहा था। जिसे देखकर पुलिस वालों का दिल भी खुश से झूम उठा।  पुलिसवाले उन्हें रोककर उनके गले में माला पहनाते हैं और साथ ही कुछ पैसे भी देते हैं। कोरोना काल में जिस तरह दोनों ने शादी की उससे हर कोई इस कपल की तारीफ कर रहा है। 

वहीं दूसरी ओर पुलिस वालों की भी जमकर तारीफ की जा रही  है। पुलिस वालों ने जिस तरीके से उनका हौसला बढ़ाया वह काबिले तारीफ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘#COVID प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे। पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई व नेग दिया।’

Web Title: police unique way congratulate to newly married couple video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे