ठळक मुद्देVIDEO: महाकुंभ में 'कबूतर वाले बाबा', 9 सालों से सिर पर बैठा है पक्षी, देखें वीडियो
Maha Kumbh 2025 Viral Baba:प्रयागराज महाकुंभ मेले में कई ऐसे संतों और संन्यासियो से लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा है। इनमें से एक कबूतर वाले बाबा जो की कबूतर संत के नाम से फेमस हैं। जूना अखाड़े के महंत राजपुरी जी महाराज के सिर पर हर समय कबूतर बैठा रहता। बाबा ने कबूतर का नाम हरि पुरी बताया और वो उनके साथ करीब 8 से 9 सालों से है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे कबूतर बाबा के साथ है और उनके सिर पर बैठा हुआ है।