नौसेना पायलट ने शादी के लिए अनूठे अंदाज में छुट्टी के लिए लिखा लेटर, शादी को बताया परमाणु बम

By भाषा | Updated: May 15, 2020 21:08 IST2020-05-15T21:08:58+5:302020-05-15T21:08:58+5:30

गोवा में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर निशांत सिंह ने आईएनएस हंस के आईएनएएस 300 के कमान अधिकारी को यह पत्र लिखा था।

Permission to bite the bullet: Navy pilot's marriage invite becomes hit on social media | नौसेना पायलट ने शादी के लिए अनूठे अंदाज में छुट्टी के लिए लिखा लेटर, शादी को बताया परमाणु बम

नौसैनिक पायलट की शादी को लेकर लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनौसैना के एक पायलट के अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगने के लिए लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।पायलट द्वारा लिखे पत्र का शीर्षक था, ‘‘गोली खानी की आज्ञा दें’’ जिसके जवाब में अधिकारी ने लिखा ‘‘नरक में स्वागत’’ है।

पणजी। नौसैना के एक पायलट के अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगने के लिए लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पायलट द्वारा लिखे पत्र का शीर्षक था, ‘‘गोली खानी की आज्ञा दें’’ जिसके जवाब में अधिकारी ने लिखा ‘‘नरक में स्वागत’’ है। यह अनोखा संवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गोवा में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर निशांत सिंह ने आईएनएस हंस के आईएनएएस 300 के कमान अधिकारी को यह पत्र लिखा था।

निशांत ने नौ मई को लिखे पत्र में शादी करने की जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘इतने कम समय में यह बम आप पर गिराने का खेद है लेकिन आप भी इस बात पर राजी होंगे कि, मैं खुद पर एक परमाणु बम गिराने जा रहा हूं और मुझे लगता है कि युद्ध के समय जैसी परिस्थिति को देखते हुए हम तत्काल निर्णय लेते हैं, उसी तरह मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए मैं इस पर दोबारा विचार नहीं कर सकता।’’

मिग पायलट ने कहा, ‘‘ऊपरोक्त विषय में, मैं आधिकारिक तौर पर पूरी तरह से शांति में अपना बलिदान करने के लिए आपकी मंजूरी चाहता हूं, पूरी तरह से कर्तव्य की रेखा से बाहर और वैवाहिक जीवन के इस कब्रिस्तान में कई अन्य बहादुर पुरुषों का साथी बनना चाहता हूं।’’

वरिष्ठ अधिकारी को शादी का निमंत्रण देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं वादा करता हूं कि ड्यूटी पर कभी भी दोबारा ऐसा कुछ नहीं करूंगा या अपने प्रशिक्षु पायलटों को ऐसे कुछ नहीं सिखाऊंगा।’’ कमान अधिकारी ने लाल स्याही में हस्तलिखित उत्तर में सिंह को याद दिलाया कि, ‘‘तुम्हारे एकल जीवन में मैं तुम्हारा प्रशिक्षक था.... एसीपी के तौर पर तुम्हें मिग उड़ाते हुए देखना मेरे लिए काफी गौरवपूर्ण क्षण था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तुममे एक उत्साह देखा, मुझे हमेशा पता था कि तुम अलग हो.... लेकिन सभी अच्छी चीजों का अंत आता है।’’ सीओ ने कहा, ‘‘ नरक में तुम्हारा स्वागत है।’’ नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दोनों के बीच हुआ एक निजी संवाद था। उन्होंने कहा, ‘‘ नौसेना कर्मी की शादी हो गई है।’’

Web Title: Permission to bite the bullet: Navy pilot's marriage invite becomes hit on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे