ठळक मुद्देVIDEO: ट्रेन के जनरल कोच में दादागिरी, बोला रिजर्वेशन कराया है क्या?, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: ट्रेन का सफर कितना मुश्किल होता है ये सिर्फ जनरल कोच में यात्रा करने वाला ही जानता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स ट्रेन के जनरल कोच में अपर बर्थ सीट पर आराम से लेट कर यात्रा कर रहा होता है। तभी वहां एक लड़का आकर शख्स को सीट देने के लिए कहता है। इसके जवाब में शख्स लड़के को आगे जाने के कहता है, दोनों के बीच सीट को लेकर खूव बहस होने लगती है। वीडियो में आप देख रहे होंगे कैसे जनरल कोच का ये डब्बा यात्रियों से खचाखच भरा होता है।