लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तानी महिला को PUBG खेलते हुए भारतीय लड़के से हुआ प्यार, चार बच्चों सहित भारत पहुंची

By विनीत कुमार | Published: July 04, 2023 1:46 PM

27 साल की पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ गैरकानूनी तरीके से भारत पहुंची है। भारतीय युवक से शादी के लिए वह नेपाल के रास्त भारत में मई में दाखिल हुई थी।

Open in App

नोएडा: कहते हैं प्यार किसी सीमा को नहीं मानता, इसके होने के पीछे कोई वजह नहीं होती लेकिन पाकिस्तान की सीमा हैदर का कहना है कि उनके पास प्यार ही एक वजह रह गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 27 साल की पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ कराची से निकलीं। उन्होंने पहले दुबई की फ्लाइट पकड़ी और फिर वहां से नेपाल के काठमांडू पहुंची।

नेपाल की राजधानी से सीमा हैदर नेपाल के एक अन्य शहर पोखरा पहुंचीं और फिर चार बच्चों के साथ बस के जरिए गैरकानूनी तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गईं। सीमा चार बच्चों के साथ सफर कर रही थी, ऐसे में बॉर्डर पर किसी ने शक नहीं किया। इसके बाद सीमा हैदर दिल्ली पहुंची और फिर ग्रेटर नोएडा में अपनी मंजिल 22 साल के राशन दुकान में काम करने वाले शख्स सचिन के पास पहुंच गईं।

इन दोनों की मुलाकात 2020 में महामारी के दौरान PUBG खेलते समय ऑनलाइन हुई थी। दोनों शादी करने वाले थे लेकिन एक वकील ने पुलिस को सीमा हैदर के बारे में सूचित कर दिया। जोड़े को रविवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ जाते समय पकड़ा गया।

सीमा हैदर, जिसे रविवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था, उसने मई के तीसरे सप्ताह में भारत में प्रवेश किया और एक महीने से अधिक समय तक सचिन के साथ रही। इस दौरान उन्होंने भारत में इस विवाह की वैधता पर एक स्थानीय वकील से सलाह ली। वकील ने पुलिस को सूचना दी। 

वकील ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया, 'जब मुझे पता चला कि वह और उसके बच्चों (तीन बेटियां और एक बेटा) के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है तो मैं चौंक गया। वह भारत में शादी करने की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ कर रही थी। उसने कहा कि वह सचिन से शादी करना चाहती है।' 

वकील और पुलिस के अनुसार, हैदर ने दावा किया कि वह पाकिस्तान में घरेलू हिंसा की शिकार थी। वकील ने कहा, 'उसने मुझे बताया कि उसकी शादी एक पाकिस्तानी व्यक्ति से हुई है जो सऊदी अरब में काम करता है और वह उसे हर छोटी-छोटी बात पर पीटता था। उसने कहा कि वह चार साल से उससे नहीं मिली है। उसने यह भी कहा कि उसका भाई पाकिस्तानी सेना में है।'

हैदर पिछले शुक्रवार को वकील से मिलने गई थी लेकिन जैसे ही उसने उसके भारतीय वीजा के बारे में पूछा, वह उठकर चली गई। वकील ने कहा, 'मेरे एक सहयोगी ने उनका पीछा किया। जब मुझे पता चला कि वे रबुपुरा के एक घर में रह रहे हैं, तो मैंने पुलिस को सूचित किया।' 

अतिरिक्त सीपी (कानून एवं व्यवस्था) सुरेशराव अरविंद कुलकर्णी ने कहा कि हैदर और सचिन को रविवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ जाने वाली बस से उतार दिया गया और पूछताछ के लिए नोएडा लाया गया। पूछताछ के दौरान, उसने कहा कि उसने सिंध प्रांत के खैरपुर में अपने माता-पिता का घर 12 लाख रुपये में बेच दिया ताकि वह भारत आ सके और सचिन से शादी कर सके। 

कुलकर्णी ने कहा कि हैदर और बच्चे नेपाल के वीजा पर पाकिस्तान से आए थे और बसें बदलते रहे, पहले नेपाल और फिर भारत पहुंचे। भारत में दिल्ली के पास उन्हें किसी ने यमुना एक्सप्रेसवे पर छोड़ दिया, जहां सचिन उसका इंतजार कर रहा था। 

उन्होंने कहा, 'नेपाल से भारत की यात्रा के दौरान उसने पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मियों को बताया कि वह हिंदू है और उसने अपना पहला नाम सीमा बताया। सीमा पर पुलिस ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया क्योंकि उसके साथ चार बच्चे भी थे।'

टॅग्स :PUBGग्रेटर नोएडानेपालपबजी गेमPUBG Game
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वनेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड' ने जीता संसदीय विश्वास मत , 18 महीने में चौथी बार हुआ ऐसा

भारतपुलवामा हमले के बाद भारत के एक सख्त कदम से बर्बाद हुआ पाकिस्तान, पाक मंत्री ने संसद में स्वीकार किया

क्रिकेटVideo: 'यूरोप के लिए शरिया की जरूरत, समाज में समस्याओं के लिए कामकाजी महिलाएं जिम्मेदार', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान सईद अनवर का वीडियो वायरल

विश्वNepal Vote: आखिर क्यों संकट में 'प्रचंड' सरकार!, कल नेपाल प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत पेश करेंगे, जानिए किसके पास कितने वोट

भारतLok Sabha Elections 2024: शिरोमणि अकाली दल ने 'ऐलान-नामा' में कहा, "पाकिस्तान से करतारपुर साहिब को वापस लेंगे"

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेViral Video: अंग्रेजी बोलने वाला तोता! खुद को बताता है आइंस्टाइन, हर जानवर की आवाज निकालने में माहिर, इंटरनेट पर मचाया धमाल

ज़रा हटकेLiquid Nitrogen Paan: 'मैंने पान खाया, थोड़ी देर बाद दर्द होने लगा, मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ', 12 साल की लड़की डॉक्टर से बोली

ज़रा हटकेViral Video: महिला को गोद में बैठाकर बाइक चला रहा था युवक, स्टंट मारना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें

ज़रा हटकेViral video: दिल्ली मेट्रो में इंस्टाग्राम रील बनाने का एक और वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- इसे महामारी घोषित किया जाए

ज़रा हटकेWatch: कार चला रहे बिल्डर के बेटे ने 2 लोगों को मारी टक्कर, लोगों का फूटा गुस्सा ; कर दी जमकर धुनाई