बाइक पर सवार एक गाय का वीडियो वायरल हो रहा है। गाय आगे बैठी है और शख्स बाइक चला रहा है। डेली मेल के मुताबिक यह वीडियो क्लिप पाकिस्तान में शूट किया गया है। वीडियो को सड़क के दूसरी तरफ चल रहे दो बाइक सवारों ने रिकॉर्ड किया है।
इस पूरे सीन को देख रहे सड़क से गुजरते हुए लोगों से सुना जा सकता है कि 'कमाल।' ये पाकिस्तानी जुगाड़ है। बाइक सवार कैमरा देखकर मुस्कुरा रहा है। वहीं पास से गुजर रहा शख्स शांति से बैठी गाय की तारीफ कर रहा है। कपड़ा ओढे हुए गाय शांति से बाइक पर बैठी है। वीडियो-
कई लोग वायरल हो रहे वीडियो को देखकर खुशी जाहिर कर रहे हैं वहीं कुछ ने इसे जानवर के साथ क्रूरता बताया। कई लोगों का कहना है कि यह अवैध है। कम से कम ड्राइविंग कानून और पशु सुरक्षा कानून का ध्यान रखना चाहिए।