इस्लामाबाद : पाकिस्तान और भारत वैसे तो पड़ोसी देश है लेकिन इनके बीच की दुश्मनी भी जगजाहिर है । ऐसे में जो कुछ भी पाकिस्तान में चल रहा होता है वह भारत में भी चर्चा का विषय बना रहता है । ऐसा ही पाकिस्तान से जुड़ा एक वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है , जिसे देखकर लोगों को खूब हंसी आ रही है ।
इस वीडियो में पाकिस्तानियों की जुगाड़ कला की एक बानगी देखी जा सकती है, जिसे देख आपको समझ आ जाएगा कि जुगाड़ के मामले में कोई दूसरा शायद ही पाकिस्तान की बराबरी कर सकें । इसमें आप देख सकते हैं किस तरह एक बाइक को ‘टैक्सी’ में बदल दिया गया है । जिस पर छह लोग आराम से बैठे जा रहे हैं । बाइक को सीढ़ी से जोड़ दिया गया है और पीछे दो टायर लगा दिया गया है । जिस पर कुल छह लोग सवार है । जब यह ‘टैक्सी’ रोड पर निकली तो सब देखते रह गए ।
इसी दौरान किसी ने इस जुगाड़ का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद से चारों ओर इसी की चर्चा होने लगी. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक आवाज भी सुनाई दे रही है । जिसमें मस्त अंदाज में बाइक की खासियत बताई जा रही है । सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया गया लोग इसके बारे में जमकर कमेंट कर रहे हैं । एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि सच में पाकिस्तानियों की बराबरी करना बेहद मुश्किल काम है।