इस्लामाबाद : हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का अक्सर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ता रहता है । कभी उनका पैसों की तंगी को लेकर तो कभी अनाप-शनाप बयान को लेकर मजाक उड़ता है । अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि जब पीएम का ऐसा हाल है तो बेचारी जनता का क्या होगा ।
प्रधानमंत्री इमरान खान एक कार्यक्रम के उद्घाटन में गए थे और भाषण देते हुए वह उस कार्यक्रम का ही नाम भूल गए,जिसका उद्घाटन करने आए थे । वह बोलते-बोलते पीछे मुड़कर बैनर पर लिखे कार्यक्रम का नाम पढ़कर बोलते हैं । अब उनकी ऐसी हरकत देखकर लोग सोशल मीडिया पर उनके खूब मजाक उड़ा रहे हैं ।
इस वीडियो को अमित कुमार नाम की यूजर ने एक मजेदार के साथ शेयर किया । उन्होंने लिखा कि मैं यहां एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए आया था और क्या...मुझे पीछे देख कर बताना होगा । यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं और साथ ही जमकर शेयर भी कर रहे हैं । इस वीडियो को कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह पीएम की हालत है इनके आवाम पर तरस आता है ।