OMG! अब तक क्या कर रहे थे वैज्ञानिक, 12 साल पहले ही हो गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 5, 2020 10:19 AM2020-03-05T10:19:57+5:302020-03-05T10:41:56+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ कम नहीं हो रहा है. इस वायरस (Covid-19) से 16 देशों में 3200 से ज्यादा मौते हुई हैं. कोरोना वायरस को लेकर कई तरह अफवाह भी फैल रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 40 साल पहले कोरोना वायरस की भविष्यवाणी की जा चुकी है.

Novel predicted Wuhan virus 40 years before Coronavirus outbreak another book predicted 2020 covid 19 outbreak 12 years ago | OMG! अब तक क्या कर रहे थे वैज्ञानिक, 12 साल पहले ही हो गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी!

सोशल मीडिया में दो पुस्तकों की तस्वीर वायरल है. (ट्विटर स्क्रीनशॉट)

Highlightsदुनिया के 83 देशों में कोरोना वायरस के 95 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. चीन और दक्षिण कोरिया में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं.कोरोना वायरस से चीन में 3000 से ज्यादा मौतें, इटली में 107, ईरान में 92 और दक्षिण कोरिया में 35 मौतें हुई हैं.

द आईज ऑफ डार्कनेस (The Eyes of Darkness) और एंड ऑफ डेज (END of DAYS) ये दो किताबों की पन्ने सोशल मीडिया में वायरल हैं। 40 साल पहले डीन कोन्टोज ने द आईज ऑफ डार्कनेस  लिखी है। वही सिल्विया ब्राउन ने 'एंड ऑफ डेज: प्रीडिक्शन एंड प्रोफेसीज अबाउट द एंड ऑफ द वर्ल्ड' 2008 में ये किताब लिखी है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस की भविष्यवाणी बहुत पहले ही की जा चुकी है। 

द आईज ऑफ डार्कनेस में 'वुहान-400' की जिक्र

74 वर्षीय लेखक डीन कोन्टेज ने 1981 में अपने थ्रिलर नावेल  'द आइज ऑफ डार्कनेस' में  'वुहान-400' नामक एक वायरस का उल्लेख किया था। इस वायरस को वुहान शहर के बाहर एक आरडीएनए प्रयोगशाला में बनाने की बात की कही गई थी। डेली मेल में छपी खबर के अनुसार, अमेजॉन की साइट पर ये बुक लोगों द्वारा जमकर खरीदी जा रही है। इस किताब में वुहान-400 नाम के जैविक हथियार का जिक्र है जो सिर्फ 12 घंटे में फैल सकता है। इस किताब के पात्र बताते हैं कि चीन बिना धमाके के पूरे शहर या देश को खत्म कर सकता है। किताब में यह भी लिखा है वुहान-400 का असर सिर्फ इंसानों पर पड़ता और जानवरों को इससे कोई खतरा नहीं है। अभी तक ऐसी किसी खबर की पुष्टि नहीं है जिसमें जानवरों में भी कोरोना वायरस से लक्षण मिले हैं। 

 

It's a strange world we live in.#coronavirus#COVID19#Wuhanpic.twitter.com/WkjbK4zGaW

— Darren of Plymouth 🇬🇧 (@DarrenPlymouth) February 16, 2020

 

 'एंड ऑफ डेज' में कोरोना जैसी बीमारी का जिक्र

 'एंड ऑफ डेज' किताब को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसकी लेखिका सिल्विया ब्राउन अपने किताब में 12 साल पहले ही कोरोना वायरस की भविष्यवाणी कर चुकी हैं। किताब का एक पेज वायरल हो रहा है जिसमें लिखा, साल 2020 के आसपास निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी पूरी दुनिया में फैल जाएगी। कोरोना की शुरुआत दिसंबर 2019 से ही हुई है। किताब के अनुसार ये बीमारी फेफड़ों और श्वसन नलियों पर सीधा हमला करेगी। इस किताब के वायरल पेज में लिखा है कि बीमारी जितनी जल्दी आएगी, उतनी जल्दी गायब हो जाएगी। इसके बाद यह 10 साल दोबारा आएगी तो तब पूरी तरह से यह बीमारी खत्म होगी।

 

Don’t panic. This will suddenly vanish. A little more patience needed. #Coronavirus#SylviaBrownepic.twitter.com/kjvuaHosDz

— Sapna Madan ❄️Care4Animals❄️ (@sapnamadan) March 4, 2020

 

 

English summary :
74-year-old writer Dean Koontz wrote in his thriller Novel in 1981, 'The Eyes of Darkness' about corona virus named 'Wuhan-400' in his . The virus was said to be produced in an rDNA laboratory outside the city of Wuhan.


Web Title: Novel predicted Wuhan virus 40 years before Coronavirus outbreak another book predicted 2020 covid 19 outbreak 12 years ago

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे