लाइव न्यूज़ :

जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीद जवान की मां के छुए पैर, वायरल हुआ वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2019 06:21 IST

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयोजित शौर्य सम्मान समारोह में शहीद सैनिकों की पत्नियों और माताओं का सम्मान करने के बाद कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने ओआरओपी स्वीकृत करने के बाद इसके लिये पर्याप्त बजटीय प्रावधान भी किये।

Open in App

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार(चार मार्च) को आयोजित शौर्य सम्मान समारोह में शहीद सैनिकों की पत्नियों और माताओं का सम्मान किया। शहीदों के सम्मान में निर्मला सीतारमण से कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उनकी चर्चा हर तरफ हो रही है। देहरादून के एक कार्यक्रम में निर्मला सीतारमण ने  शहीद जवान की मां के पैर छुए। जिसके बाद उनका वीडियो ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। लोग इस वीडियो की वाहवाही कर रहे हैं।  

 निर्मला सीतारमण ने जिनके पैर छुए उस महिला का नाम हेमा कुमारी है, जो अपने शहीद बेटे अजित प्रधान सहित उन जवानों के फंक्शन में शामिल होने आई हुई थीं, जो आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। इस वीडियो को मसूरी से बीजेपी विधायक गणेश जोशी  ट्विटर पर शेयर किया।

इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया है।

‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) की होगी समीक्षा: निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री ने यहां आयोजित शौर्य सम्मान समारोह में शहीद सैनिकों की पत्नियों और माताओं का सम्मान करने के बाद कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने ओआरओपी स्वीकृत करने के बाद इसके लिये पर्याप्त बजटीय प्रावधान भी किये।

उन्होंने कहा कि अभी तक ओआरओपी के तहत 35 हजार करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं और अंतरिम बजट में प्रति वर्ष आठ हजार करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान भी किया गया है। निर्मला ने कहा कि इस योजना के अब तीन वर्ष पूरे होने वाले हैं और इस वर्ष इसकी समीक्षा की जाएगी और कोई कमी पाये जाने पर उसे दूर भी किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के शहीदों की पत्नियों और माताओं से मिलकर उन्हें सदैव प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि सैनिक हर परिस्थिति में देश के लिए खड़े होते हैं और देश रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के प्रति हम सभी सदैव कृतज्ञ रहेंगे।

देश में 70 वर्ष बाद भी एक भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक न होने का जिक्र करते हुए निर्मला ने कहा कि केंद्र सरकार ने फरवरी में राष्ट्रीय समर स्मारक बनाकर देश को समर्पित किया है और यह हमारे शहीद सैनिकों की स्मृति को संजोए रखने का प्रयास है।

उन्होंने कहा कि शार्ट सर्विस कमीशन एसएससी में महिलाओं को पुरूषों के समान ही स्थायी कमीशन मिलेगा तथा देश में 200-200 बिस्तर के तीन बड़े ईसीएचएस (एक्स सर्विसमैन कन्ट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) अस्पताल बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय की भांति ही अर्धसैनिक कल्याण निदेशालय भी बनाए जाने की घोषणा की।(पीटीआई इनपुट के साथ)

टॅग्स :निर्मला सीतारमणइंडियन एयर फोर्सपुलवामा आतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

कारोबारनवंबर में जीएसटी संग्रह 1.70 लाख करोड़ रुपये?, फरवरी 2024 के बाद सबसे कम

भारतVIDEO: विंग कमांडर नमांश स्याल को दी गई नम आँखों से विदाई, पत्नी ने दिल झकझोर देने वाली विदाई दी, गन सैल्यूट से सम्मानित किया गया

भारतTejas Plane Crash Video: ज़ूम-इन किए गए वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखा दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश होने का वो पल

भारतनमनाश स्याल कौन थे? दुबई एयर शो के दौरान तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल